झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति ने मनाई एके राय की पुण्यतिथि

0

डीजे न्यूज, धनबाद :
हीरापुर लिंडसे क्लब में झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति की ओर से पूर्व सांसद एके राय की तीसरीेे पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी उपस्थित थे। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि पूर्व सांसद एके राय सिंदरी एफसीआई में गोल्ड मेडलिस्ट इंजीनियर की नौकरी कर रहे थे। उस समय कोयलांचल में कोलियरी के मालिक तथा कोयला माफिया ने यहां के गरीब किसान मजदूरों को शोषण करते थे। राय साहब ने उन शोषित लोगों को देखकर अपने नौकरी छोड़ दी और उन दलित पीड़ित किसान मजदूरों का मसीहा बनकर इस कोयलांचल में एक किसान और मजदूर का विशाल शक्ति तैयार किया। माफिया के खिलाफ लड़ने का काम किए। उन्हीं के नेतृत्व में लाल हरा मैत्री में झारखंड अलग राज्य की नीव रखी। एके राय, बिनोद बिहारी महतो एवं शिबू सोरेन तीनों ने मिलकर लाल हरा मैत्री कर झारखंड अलग राज्य का झारखंड मुक्ति मोर्चा गठन किया। जिसका परिणाम यहां के लोगों को विस्थापितों को जमीन के बदले नौकरी एवं अपना हक अधिकार मिला। इस पुण्यतिथि में सभी कार्यकर्ताओं
ने संकल्प लिया कि राय साहब के अधूरे काम को हम लोग एक होकर पूर करेंगे। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्य रूप से समिति के संस्थापक बेंगू ठाकुर, जिला जिला परिषद सदस्य ऊषा महतो, सम्राट चौधरी, कंसारी मंडल, नारायण मंडल, पवन महतो, अंकित राज, मदन महतो, कल्याण घोषाल, वरुण सरकार,बादल सरकार, सुशोभन चक्रवर्ती, राणा चट्टराज, कल्याण राय, शमीर गोस्वामी, बबलू सरकार, रघुनाथ राय, सुकुमार मुखर्जी, समीर मंडल, शिबू चक्रवर्ती, हिमांशु मंडल, साधन चट्टोपाध्याय,मजीद खान, गोपाल भट्टाचार्जी, स्वपन माझी, अजय कुमार महतो, सतनारायण, दिनेश मंडल आदि लोग शामिल थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *