डीजे न्यूज, धनबाद : नई नियोजन नीति को वापस लेने की मांग को लेकर बुधवार को आदिवासी छात्र संगठनों एवं बेरोजगार युवक-युवतियों ने झारखंड बंद की घोषणा की है। बंद की पूर्व संध्या के अवसर पर मंगलवार को आदिवासी छात्र संगठनों एवं मूलवासी संगठन ने धनबाद आइटीआइ, पालीटेक्निक, सिटी सेंटर से रणधीर वर्मा चौक तक मशाल जुलूस निकाला। सभी ने 60-40 नाय चलतो का नारा दिया। मशाल जुलूस के माध्यम से बंदी को लेकर धनबादवासियों से सहयोग का आह्वान किया। छात्र नेता अजीत महतो एवं कुश महतो ने कहा कि यह बंदी राजनीतिक नहीं है, छात्रों की बंदी है। सभी झारखंड बंदी में अपना सहयोग दें। अपने बच्चों और आने वाले झारखंड के भविष्य के लिए छात्र संगठन की एक ही मांग है। 60-40 नाय चलतो, शतप्रतिशत नौकरी झारखंडियों को मिले, खतियान आधारित स्थानीय नीति लागू करें आदि प्रमुख मांग है। पिछले चार महीनों से राज्य के झारखंडी छात्र खतियान आधारित संवैधानिक नियोजन नीति की मांग को लेकर कई सफल आंदोलन कर चुके हैं। इसके बावजूद राज्य सरकार की आंख नहीं खुली। सरकार मनमाना रवैया अपना रही है। वर्तमान राज्य सरकार के द्वारा हकमार 60-40 नियोजन नीति को लागू कर दिया गया है। इसके विरोध में राज्य के मूलवासी छात्र त्रीदिवसीय महाआंदोलन कर रहे हैं।