टाटा स्टील के झरिया डिवीजन ने भेलाटांड़ में मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

0

टाटा स्टील के झरिया डिवीजन ने भेलाटांड़ में मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद : टाटा स्टील के तत्वावधान में शुक्रवार को सिजुआ ग्रुप के भेलाटांड़ ग्राउंड में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस सत्र का संचालन कंचनपुर पंचायत की मुखिया और पतंजलि योगपीठ की प्रमाणित योग प्रशिक्षिका यशोदा देवी ने किया। सत्र की शुरुआत ॐ और गायत्री मंत्र के जाप से हुई। इसके बाद प्राणायाम, भ्रामरी, अनुलोम विलोम, कपाल भारती, ताड़ासन, वृक्षासन, गरुड़ासन, शांति पाठ और योगिक जॉगिंग जैसे आसन किए गए। प्रतिभागियों ने कार्यक्रम में भाग लेने पर अपनी संतुष्टि व्यक्त की और योग के प्रति यशोदा देवी द्वारा दिखाए गए प्रयासों और प्रतिबद्धता की प्रशंसा की।

इस योग सत्र में संजीव कुमार ठाकुर, हेड (सिजुआ कोलियरी), अमर प्रकाश खालको, एरिया मैनेजर (एचआरबीपी-सीडब्ल्यूआर),  रजनीकांत श्रीवास्तव, असिस्टेंट मैनेजर (सर्वे),  ऋषभ जैन, मैनेजर (एचआरबीपी-भेलाटांड़),   राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ, भेलाटांड कोलियरी के अध्यक्ष नयन चांद महतो, टाटा स्टील फाउंडेशन के सेंट्रल कमेटी मेंबर रामलाल महतो आदि उपस्थित थे। संजीव ठाकुर ने प्रतिभागियों, आयोजकों और प्रशिक्षक यशोदा की सराहना करते हुए लोगों से स्वस्थ जीवनशैली के लिए योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने का आग्रह किया। इस सत्र में विभिन्न आयु वर्ग के लगभग 150 लोगों ने भाग लिया। इसका समन्वयन टाटा स्टील फाउंडेशन, सिजुआ समूह के मैनेजर (कम्युनिटी डेवलपमेंट) बिपिन सिंह चौधरी ने किया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *