आंधी से हुए नुकसान के लिए मुआवजा दिलाएंगे : जेबा मरांडी

0

डीजे न्यूज, पूर्वी टुण्डी, धनबाद : गुरुवार को पूर्वी टुण्डी क्षेत्र में आए तूफान की चपेट में आकर लटानी में दर्जन भर से अधिक घरों एवं मुर्गी फार्म हाउस क्षतिगस्त हो गए जिससे लोगों को लाखों रुपए का नुक़सान हुआ है। तूफान के कारण हुए नुकसान का जायजा लेने एवं पीड़ित स्वजनों से मिलने शुक्रवार को पूर्वी टुण्डी जिला परिषद सदस्य जेबा मेनिसेंट मराण्डी लटानी पहुंची। नेपाल गोराई, कैलाश कुम्भकार, महादेव कुमभ्कार आदि के क्षतिगस्त पोल्ट्री फार्म हाउस का मुआयना किया। इसके अलावा बिरेंद्र गोराई, निरंजन गोराई, बलराम मंडल समेत दर्जनों घरों के स्वजनों से मिलकर क्षतिगस्त घरों का जायजा लिया। इस दौरान जिला परिषद सदस्य ने क्षतिगस्त घरों के स्वजनों को आश्वासन देते हुए कहा कि पीड़ित सभी सदस्यों को आपदा प्रबंधन कोष से मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा। पीड़ित सभी सदस्य नुकसान के मुआवजे के लिए प्रखंड कार्यालय में आवेदन देना सुनिश्चित करेंगे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *