टुंडी में बिजली की लड़ाई लड़ेगा जदयू

0
IMG-20220710-WA0054

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद :
टुंडी डाक बंगला परिसर में रविवार को प्रखंड जदयू की कार्यसमिति बैठक प्रखंड अध्यक्ष प्रबोध पांडे की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में पार्टी मजबूत करने सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। साथ ही प्रखंड कमिटी का भी विस्तार किया गय। बैठक में उपस्थित मुख्य अतिथि जदयू प्रदेश महासचिव दीप नारायण सिंह ने टुंडी में चरमराई बिजली व्यवस्था पर स्थानीय जनप्रतिनिधि और बिजली विभाग के अधिकारियों पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां के कमजोर जनप्रतिनिधि के चलते यहां के अधिकारी बेलगाम हो गए हैं। वह सिर्फ पैसे की भाषा सुनते हैं। औद्योगिक क्षेत्र में चढ़ावा मिलता है, इस कारण वहां की बिजली ठीक है। टुंडी विधानसभा खासकर टुंडी क्षेत्र में देखते हैं कि थोड़ा सा भी आंधी पानी हो तो बिजली व्यवस्था तीन-चार दिनों के ठप हो जाती है। इन विषयों को कई बार हमने उठाने का काम किया। आज जनता दल यूनाइटेड का मजबूत कमेटी बनी है और यहां की जो भी मूलभूत सुविधाओं के लिए कदम उठाना पड़ेगा उठाने के लिए काम करेंगे। इसका स्थाई समाधान के लिए जोरदार आंदोलन भी किया जाएगा। मौके पर मुख्य रूप से जदयू प्रदेश महासचिव दीप नारायण सिंह, युवा मोर्चा प्रदेश महासचिव सुमंत पांडे, युवा प्रदेश सचिव प्रीति पांडे, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अंकित गुप्ता,मीना देवी, गौतम पांडे, संजय कुमार, तिलक सिंह सहित दर्जनों जदयू कार्यकर्ता उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *