नियोजन एवं मुआवजा की मांग को ले जदयू ने किया ब्लॉक 4 का चक्का जाम
नियोजन एवं मुआवजा की मांग को ले जदयू ने किया ब्लॉक 4 का चक्का जाम
कतरास: नियोजन एवं मुआवजा की मांग को लेकर जदयू व केआईएमपी समर्थकों ने शनिवार को बीसीसीएल गोविंदपुर क्षेत्र के ब्लॉक 4 कोलियरी का उत्खनन कार्य ठप कर दिया। वे रैयत उमा देवी को मुआवजा व नियोजन देने की मांग कर रहे थे। आंदोलनकारियों का कहना था कि 10 वर्ष पूर्व बीसीसीएल ने नियोजन व मुआवजा देने की बात कह उमा का घर तोड़ दिया, लेकिन आज तक भुक्तभोगी को कुछ नहीं मिला। जदयू के प्रदेश महासचिव दीप नारायण सिंह ने कहा कि बीसीसीएल रैयतों की जमीन ले लेती है, लेकिन मुआवजा और नियोजन देने में आनाकानी करती है। कंपनी को अपना कार्य शैली सुधारनी चाहिए। घंटों बाद उमा देवी एवं अन्य रैयतों के मुद्दे को लेकर गोविंदपुर महाप्रबंधक के साथ वार्ता हुई, जिसमें मांगों पर सकारात्मक पहल करने का भरोसा दिया गया। इसके बाद आंदोलन खत्म हो गया। केआईएमपी के क्षेत्रीय सचिव राजीव रंजन त्रिवेदी, जदयू महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव बिंदु देवी, जदयू नेता अशोक कुमार दास, अनुप हाड़ी, गंगा प्रसाद शर्मा, भुनेश्वर दास, महेंद्र मौहली आदि मौजूद रहे।