जया किशोरी मंगलवार से धनबाद में सुनाएंगीं कथा 

0
Screenshot_20250105_172032_Google

जया किशोरी मंगलवार से धनबाद में सुनाएंगीं कथा 

डीजे न्यूज, धनबाद : प्रसिद्ध कथावाचक जया किशोरी ऐतिहासिक गोल्फ ग्राउंड में मंगलवार से गुरुवार तक श्रीकृष्ण भक्ति से जुड़ी नानीबाई मायरा की कथा सुनाएंगी। इसके साथ ही वे तनाव मुक्त जीवन जीने के बारे में भी जानकारी देंगी।

तैयारियों को लेकर रविवार को श्रीश्याम भक्त मंडल की बैठक गोल्फ ग्राउंड में हुई। संदीप अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार का पास जारी नहीं किया गया है। पहले आओ और पहले स्थान पाओ की व्यवस्था है। इसके अलावा 35 हजार वर्ग फीट के पंडाल में 10 हजार लोगों के बैठक की व्यवस्था की गई है। पेयजल, मेडिकल, शौचालय समेत अन्य व्यवस्थाएं भी दी जा रही हैं।

जिला चेंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष चेतन गोयनका ने बताया कि प्रत्येक दिन कक्षा का शुभारंभ दोपहर तीन बजे से होगा। नौ जनवरी को सुबह दस बजे से श्रीश्याम बाबा का दरबार सजाया जाएगा। कोलकाता के कीर्तन गायक रवि बेरिवाल अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके बाद कथा होगी। भंडारा भी लगाया जाएगा कार्यक्रम के संरक्षक व आपणो घर के निदेशक जयप्रकाश देवरालिया ने बताया कि आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण में है। आयोजन भव्य होगा।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *