महज 50 रुपये के लिए की थी जावेद की हत्या, दो गिरफ्तार डीजे न्यूज,
गिरिडीह : पचम्बा थाना अंतर्गत आजाद नगर, भंडारीडीह में पिछले सप्ताह हुई मोहम्मद जावेद की हत्या में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
14 जुलाई की रात आजाद नगर निवासी मोहम्मद जावेद अपने दोस्त अरमान के साथ मुफस्सिल थाना अंतर्गत खुटवाढाप से मुहर्रम का अखाड़ा प्रतियोगिता देख कर घर वापस आ रहा था। इसी बीच भण्डारीडीह मजार के पास तीन लोगों ने जावेद को रोक लिया और ₹50 की राशि का मांग करने लगा। जावेद अंसारी ने पैसे देने से इंकार कर दिया। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया। जिसके बाद तीनों ने मिलकर जावेद की निर्मम हत्या कर दी।
जिसके बाद मृतक जावेद अंसारी की पत्नी सायरा बानो ने लिखित आवेदन देकर पचम्बा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। जहां थाना कांड संख्या 114/22, धारा 341, 323, 307, 302, 379, 504, 506, 34 के अंतर्गत तीन अभियुक्तों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।
जिसमें मोहम्मद तौफीक अंसारी, पिता अनवर अंसारी, साकिन – फुलवारी जिला- पटना (बिहार), वर्तमान पता झगरी,थाना- गिरिडीह (मु) दूसरा जाकिर हुसैन, पिता- जमील अहमद, साकिन शबाना रोड गद्दी मोहल्ला नगर थाना का रहने वाला है और तीसरा अमीर रैन उर्फ मस्तान पिता मोहम्मद सुलेमान अंसारी, साकिन कोलडीहा सभी जिला गिरिडीह के रहने वाले के विरुद्ध कांड अंकित किया गया। उक्त कांड के अभियुक्त द्वारा कांड को अंजाम देने के बाद धनबाद के रास्ते मुंबई भाग जाने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई।
कांड हत्या के उद्भेदन एवं फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उपाध्यक्ष (मु) के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया।
गठित टीम ने तेज गति से कार्यवाही करते हुए चार दिनों के अंदर प्राथमिकी अभियुक्त मोहम्मद तौफीक और शाकिब हुसैन को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर एक मोटरसाइकिल एवं एक मोबाइल फोन जब्त की। दोनों गिरफ्तार अभियुक्त का पहले से भी आपराधिक इतिहास रहा है। दोनों के विरुद्ध नगर थाना गिरिडीह समेत अन्य थानों में भी केस दर्ज है। जिसमें तौफीक अंसारी के विरुद्ध तीन और शाकिब हुसेन के विरुद्ध पांच केस दर्ज है।
पपरवाटांड स्थित पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक अमित रेणु ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना एवं गिरफ्तारी की पूरी जानकारी देते हुए बताया कि एक फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी जल्द से जल्द की जाएगी एवं अन्य संलिप्तता के बिंदु पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। डीएसपी संजय रंजन भी इस मौके पर मौजूद थे।