हाफ मैराथन की चैंपियन बनी जैस्मिता मरांडी

0
IMG-20231011-WA0013

हाफ मैराथन की चैंपियन बनी जैस्मिता मरांडी 

सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय ने ‘नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का’ के तहत किया हाफ मैराथन का आयोजन

डीजे न्यूज, गिरिडीह : सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में ‘नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का’ के तहत हाफ मैराथन का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अवसान और शहरी कार्य राज्य मंत्री भारत सरकार कौशल किशोर ने ऑनलाइन हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया। इस कार्यक्रम के कन्वेनर अक्षयकांत थे। इस हाफ मैराथन दौड़ में प्रथम स्थान जैस्मिता मरांडी, द्वितीय स्थान अनिल बेसरा तथा तृतीय स्थान पूजा मोदी ने प्राप्त किया। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि नशा समाज के लिए अभिशाप है। इसे वर्तमान पीढ़ी को बचाना हमारा कर्तव्य है। महाविद्यालय के प्रशिक्षु का भी यह कर्तव्य है कि वह नशा मुक्त समाज का निर्माण के लिए अपनी भागीदारी प्रदान करें और जन जागरूकता अभियान चलाकर नशा के दुष्प्रभाव को बताए। इससे समाज उन्नति के पथ पर अग्रसर हो सकेगा।

इस कार्यक्रम में सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनुज कुमार, प्रो. संजीव कुमार सिंह, प्रो. कौशल राज, डॉ. ओमप्रकाश राय, डॉ. शमा परवीन, प्रो.राजकिशोर प्रसाद, प्रो. धर्मेंद्र मंडल, प्रो. पोरस कुमार तथा सभी प्रशिक्षक सम्मिलित हुए।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *