शादी समारोह से लौट रहे जैप हवलदार की एसपी कोठी के सामने गोली मारकर हत्या, सदर अस्पताल में तोड़फोड़

0
IMG-20220624-WA0003

डीजे न्यूज, साहिबगंज : शादी समारोह से देर रात को घर लौट रहे जैप नौ के हवलदार राकेश ओझा की
नगर थाना अंतर्गत पुरानी एसपी कोठी के निकट गोली मारकर हत्या कर दी गई।
वह साहिबगंज ओझा टोली के रहनेवाले थे। घटना की सूचना मिलते ही डीसी व एसपी सदर अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली। एसपी ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए रात में ही छापेमारी करने का निर्देश दिया। 26 वर्षीय राकेश ओझा उर्फ गुड्डू रात में कमलटोला में एक शादी समारोह में शामिल होकर बाइक से घर लौट रहे थे। पुरानी एसपी कोठी के पास चार अपराधियों ने उन्हें घेर लिया। अपराधियों से उनकी बहस होने लगी। इसी बीच राकेश ने अपने भाई ज्ञान प्रकाश ओझा को फोन कर मामले की जानकारी दी। जैसे ही ज्ञान प्रकाश स्कूटी से वहां पहुंचे अपराधियों ने उनपर गोली चला दी। ज्ञान प्रकाश ओझा ने किसी तरह जान बचाई। भाई पर गोली चलते देख राकेश अपराधियों से भिड़ गए। इस दौरान एक अपराधी को उन्होंने दबोच लिया। इस बीच तीन अपराधी भी वहां पहुंच राकेश से उलझ गए। गिट्टी के ढेर में पैर फंसने से राकेश गिर गए। गिरते ही अपराधियों ने उनके सिर में गोली मार दी तथा फरार हो गए। तब तक वहां आसपास के लोगों की भीड़ लग गयी। ज्ञान प्रकाश ओझा स्वजनों के सहयोग से भाई को सदर अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना से आक्रोशित लोगों ने सदर अस्पताल में तोड़फोड़ शुरू कर दी। इधर डीसी रामनिवास यादव व एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा सदर अस्पताल पहुंचे तथा वारदात की जानकारी ली। डीसी ने कहा कि पुलिस जल्द ही अपराधियों को दबोच लेगी। पुलिस ने घटना स्थल से दो खोखा व एक अपराधी का सफेद रंग का शर्ट बरामद किया है। एसपी ने घटनास्थल के आसपास घरों व दुकानों में सीसीटीवी खंगालने का निर्देश दिया। इसके उपरांत नगर थाना पहुंच अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर नगर इंस्पेक्टर को कई आवश्यक निर्देश दिया। इसके बाद सदर इंस्पेक्टर शशिभूषण चौधरी, नगर थाना प्रभारी धर्मपाल कुमार, जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी सुनील कुमार, मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश, नगर थाना एसआइ चिरंजीत, एसआइ बीरबादल ने दलबल के साथ पुरानी साहिबगंज निवासी आरोपित लालबाबू यादव व सोनू यादव के बथान व घर पर छापामारी की। पुलिस ने बथान से एक डायरी, अपराधियों की फोटो व अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस के अनुसार वारदात में चार अपराधी शामिल थे। राकेश के पिता जिला पुलिस में सब इंस्पेक्टर पद से रिटायर हुए हैं। राकेश का एक भाई रत्नेश ओझा पुलिस विभाग में गोड्डा में पदस्थापित हैं, जबकि एक भाई ऋषि ओझा आर्मी में हैं। राकेश के तीन भाई पढ़ाई कर रहे हैं। उसकी पत्नी व एक पुत्री रांची में रहते हैं।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *