जनता मजदूर संघ व बीएमएस ने किया प्रदर्शन
डीजे न्यूज, लोयाबाद, धनबाद :
बांसजोड़ा कोलियरी के 6 नंबर पिट पर मंगलवार को जनता मजदूर संघ व भारतीय मजदूर संघ के तत्वावधान में मजदूरों ने कोलियरी के उत्खनन परियोजना को चालू करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।साकार मास ज्वाइंट वेंचर (पेटीदार डेको आउटसोर्सिंग कंपनी) प्रबंधन ने 23 जुलाई से बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा जमीन उपलब्ध नहीं कराए जाने पर काम बंद कर दिया गया है। मजदूरों का नेतृत्व कर रहे जमसं के क्षेत्रीय अध्यक्ष सह सलाहकार समिति सदस्य विजय कुमार यादव तथा भामसं के क्षेत्रीय सचिव अरविन्द कुमार ने कहा कि लाखों टन कोयला है। माइंस चल सकता है। इसके बावजूद आउटसोर्सिंग कंपनी प्रबंधन ने मनमानी ठंग से काम बंद कर दिया है जो न कंपनी हित में है और न ही देश हित में। काम बंद कर दिए जाने से कार्यरत मजदूर भी बेरोजगार हो गए हैं। नेताद्वय ने बीसीसीएल प्रबंधन को चेताते हुए कहा कि यदि शीघ्र कंपनी द्वारा काम शुरू नहीं किया गया तो संयुक्त मोर्चा आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएगा। मौके पर जमस के कोलियरी शाखा अध्यक्ष मनोज कुशवाहा, बीएमएस के सचिव प्रवीण कुमार, सुदर्शन पासवान, श्रवण यादव, हरी मांझी, शोभनाथ भर, राजनरायन, कल्याणी देवी, संजय प्रसाद, गुलाम नजदानी, तिलक सिंह आदि शामिल थे।