धनवार में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर जन संवाद, सीसीटीवी लगाने और पेट्रोलिंग बढ़ाने का निर्णय

0
IMG-20250105-WA0196

धनवार में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर जन संवाद, सीसीटीवी लगाने और पेट्रोलिंग बढ़ाने का निर्णय

जनता की मांग पर बाजार बंद और प्रतिवाद मार्च स्थगित, पुलिस ने दो दिनों में आरोपियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया

डीजे न्यूज, घनवार, गिरिडीह : धनवार में चोरी और डकैती की घटनाओं में बढ़ोतरी के बाद रविवार को धनवार के राजमंदिर में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें प्रशासन और स्थानीय जनता ने मिलकर इन समस्याओं का समाधान निकालने पर चर्चा की। इस बैठक में खोरीमहुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद और धनवार थाना प्रभारी सतेंद्र कुमार पाल ने जनता से संवाद किया।

डीएसपी राजेन्द्र प्रसाद ने घटनाओं के संबंध में भरोसा दिलाया कि पुलिस दो दिनों के भीतर अपराधियों को गिरफ्तार कर मामले का उद्भेदन करेगी। इसके साथ ही, उन्होंने पुलिस और जनता के बीच बेहतर सहयोग के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाने और पेट्रोलिंग बढ़ाने की बात कही। थाना प्रभारी ने बाजार में पेट्रोलिंग की व्यवस्था मजबूत करने के लिए निर्देश दिए।

विधायक प्रतिनिधि पवन साव ने भी बाजार में सीसीटीवी कैमरा लगाने के प्रस्ताव को स्वीकार करने का आश्वासन दिया। इसके बाद, नगर पंचायत क्षेत्र में पेट्रोलिंग बढ़ाने की बात भी उठाई गई।

बैठक के बाद पुलिस द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद, जनता ने अपना बाजार बंद और प्रतिवाद मार्च स्थगित कर दिया। विनय संथालिया ने बताया कि बैठक में पुलिस ने यह भरोसा दिया कि पेट्रोलिंग व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा और सभी आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।

इस बैठक में धनवार बाजार के सैकड़ों लोग उपस्थित थे और प्रशासन के साथ मिलकर सुरक्षा की दिशा में कदम उठाने का संकल्प लिया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *