फुटबॉल टूर्नामेंट पर जमुनियाटांड़ का कब्जा
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्लस टू उच्च विद्यालय मैदान टुंडी में एक दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कुल 4 टीमों ने भाग लिया। बांधोबेड़ा एवं जमुनियाटांड़ टीम के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। निर्धारित समय पर निर्णय नहीं होने के कारण टाइ बेकर के जरिए जमुनियाटांड टीम ने 4-2 से जीत हासिल कर टूर्नामेंट पर कब्जा जमाया। इस अवसर पर आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा ग्रामीण जिला अध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा के द्वारा टीम एवं सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया
मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष फूलचंद किस्कू, भाजपा जिला महामंत्री फिरोज दत्ता, अवधेश सिंह, अशोक पाठक, मनोज पाठक, मनोज कुशवाहा, सूरज भगत, विकास सिंह, रंजीत तिवारी, सूरज सिंह, अंकीत पाठक समेत बड़ी संख्या में टुंडी के खेल प्रेमी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।