सीबीएसई हॉकी टूर्नामेंट में छा गई जमनाराम मेमोरियल स्कूल की टीम
सीबीएसई हॉकी टूर्नामेंट में छा गई जमनाराम मेमोरियल स्कूल की टीम
सलूजा गोल्ड गोल्ड स्कूल में चल रहे सीबीएसई ईस्ट जोन टूर्नामेंट में टीमों के बीच हो रही रोमांचक और कांटे की टक्कर
डीजे न्यूज, गिरिडीह : सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल गिरिडीह में चल रहे पांच दिवसीय हॉकी टूर्नामेंट के तीसरे दिन मंगलवार को भी रोमांचक और कांटे का मुकाबला देखने को मिला। छह मैचों के बीच खेले जानेवाले इस मुकाबले में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। सोमवार दिन भर होने वाली बारिश के कारण आउटफील्ड काफी गीली थी, जिसपर खेलना संभव नहीं था। आउटफील्ड को सुखाने का काम सुबह छह बजे से ही शुरू हो गया था जिसे काफी मशक्कत के बाद सुखाया जा सका। इस आपाधापी में मंगलवार का मैच थोड़ा विलंब से सुबह दस बजे शुरू हुआ। लीग मैचों की श्रंखला में आज कुल छह मैच खेले गए जिसमे एक मैच महिला वर्ग और शेष पांच मैच पुरुष वर्ग के लिए खेले गए। दिन की शुरुआत शानदार रही। लीग के पहले मैच में खेलगांव पब्लिक स्कूल का सामना सनबीम स्कूल बलिया से हुआ। मुकाबला काफी दिलचस्प था। दोनों ही टीमों ने एक दूसरे को कांटे की टक्कर दी। पूरे मैच में दोनों टीमें एक दूसरे पर हावी रही। दोनों के रोमांचक मुकाबले के बीच सनबीम स्कूल ने खेलगांव पब्लिक स्कूल को 1-0 के अंतराल से हरा दिया।
दिन का दूसरा मैच जमनाराम मेमोरियल स्कूल और आर्मी पब्लिक स्कूल कानपुर के बीच खेला गया। जमनाराम पब्लिक स्कूल ने आर्मी पब्लिक स्कूल कानपुर को जबरदस्त शिकस्त दी। उसने आर्मी पब्लिक स्कूकल को 7 -0 के हराकर अपनी जीत के सिलसिले को कायम रखा। दिन का तीसरा मैच महिला वर्ग में जमनाराम बनाम आर्मी पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया। बेहतरीन फॉर्म में चल रहे जमनाराम मेमोरियल स्कूल ने आर्मी पब्लिक स्कूल को 6 -0 के अंतराल से हरा दिया। चौथा मैच सनबीम स्कूल बलिया और डीपीएस पटना के बीच खेला गया। डीपीएस पटना तीसरे दिन के मैच में भी कुछ खास नहीं कर पायी। सनबीम स्कूल ने अपने परफॉरमेंस को सुधारते हुए जबरदस्त टक्कर दी और मैच को 2-0 कर अपनी बढ़त बना ली। दिन का पांचवा मैच खेलगांव पब्लिक स्कूल प्रयागराज और जमनाराम मेमोरियल स्कूल के बीच खेला गया। एक बार फिर जमनाराम मेमोरियल स्कूल ने शानदार पारी खेलते हुए खेलगांव पब्लिक स्कूल को 1 -0 के अंतराल से हराया। दिन का अंतिम मैच डीपीएस पटना और आर्मी पब्लिक स्कूल कानपुर कानपूर के बीच खेला गया। इस मैच में कोई भी गोल नहीं कर पायी और यह मैच दोनों के बीच ड्रा रहा। कल के दिन भी एक जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी। कल बुधवार को कुल चार लीग मैच खेले जाने हैं। कल के होनेवाले मुकाबले में जो टीमें सर्वाधिक स्कोर करेंगी सीधे सेमीफइनल में प्रवेश कर जाएंगी। बताते चलें कि सोमवार को दूसरे दिन के होने वाले मुकाबले में कुल छह मैच खेले जाने थे पर लगातार दो दिनों से हो रही बारिश के कारण होनेवाले मुकाबले को बिना खेले ही रद करना पड़ा।