कमर तोड़ मंहगाई से जनता परेशान : जलेश्वर

0
IMG-20220821-WA0020

डीजे न्यूज,
लोयाबाद, धनबाद : कांग्रेस ने रविवार को लोयाबाद मोड़ग पर कमर तोड़ मंहगाई और बेरोजगारी के विरोध में हल्ला बोल चौपाल लगाया। कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो, मो असलम मंसूरी एवं राजकुमार महतो मुख्य रूप से उपस्थित थे।अध्यक्षता कयूम आलम व संचालन डब्ल्यू पासवान ने किया। जलेश्वर महतो ने केंद्र सरकार पर हल्ला बोलते हुए कहा कि आज लोग कमर तोड़ मंहगाई, खाद्य पदार्थों पर लगाया जीएसटी, डीजल ,पेट्रोल, रसोई गैस, रेल भाड़े में अत्यधिक वृद्धि एवं बढ़ती बेरोजगारी से काफी परेशान हैं। केंद्र सरकार को न तो किसानों और न ही मजदूरों की चिंता है।मजदूरों की थाली में दाल सब्जी है या नहीं देखने के बजाय तमाम वस्तुओं पर जीएसटी लगा कर मंहगाई बढ़ी दी गई। देश में कांग्रेस ही एक मात्र पार्टी है जो मजदूरों किसानों और गरीबों के बारे में सोचती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा था कि 2022 में सभी पक्के मकान होंगे, कितने लोगों को पक्का मकान मिला है यह सब लोग जानते हैं। काला धन ला कर पंद्रह पंद्रह लाख रुपये लोगों को देने के लुभावने नारा देकर सत्ता में आई मोदी सरकार लोगों को छलने का काम किया। अपने मित्र अडानी अंबानी को फायदा पहुंचाने का काम किया। आज आठ सालों में अडानी और अंबानी की सम्पत्ति कितनी बढीं है यह किसी से छुपी नहीं है। मो असलम मंसूरी ने कहा कि आसमान छूती मंहगाई और बढ़ी बेरोजगारी युवा परेशान है। लोगों को सही से एक वक्त का खाना नसीब नहीं हो रहा है। किसान आत्महत्या कर रहा लेकिन सरकार को कोई चिंता नहीं है। प्रधानमंत्री को सिर्फ अपने कारोबारी मित्रों का फिक्र है। राजकुमार महतो ने कहा कि जब तक केंद्र में भाजपा की सरकार रहेगी तब तक लोगों को राहत नहीं मिलने जा रही है। सिलेंडर की कीमत जब चार सौ रुपये हुआ तो भाजपा नेत्री स्मृति इरानी सड़क पर उतरी थी। मंहगाई के नाम हल्ला मचाने वाले भाजपा नेता दिखाई नहीं पड रहा है। मंहगाई से निजात पाना है तो कांग्रेस को लाना पडेगा। कांग्रेस ही एक मात्र पार्टी है जो मजदूरों किसानों और गरीबों के बारे में सोचती है। रवि चौबे, असलम मंसूरी, राजकुमार महतो, इम्तियाज़ अहमद, शाहरुख खान,प्रेमनाथ गुप्ता, गणेश साव, कृपाशंकर सिंह, जमीर अंसारी, हाकिम खान, आजाद अंसारी, गुड्डू मिश्रा, रामेश्वर तुरी,प्रदीप गुप्ता,मो आजाद,विशाल महतो,मुकेश साव,शिबलू खान,राहुल पांडेय आदि लोग मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *