जयराम ने हेमंत को लिखा पत्र, एसडीपीओ के हमलावरों पर करें कड़ी कार्रवाई
जयराम ने हेमंत को लिखा पत्र, एसडीपीओ के हमलावरों पर करें कड़ी कार्रवाई
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : धर्माबांध ओपी क्षेत्र के बाबूडीह में संचालित हिल टाप आउटसोर्सिंग कंपनी में वर्चस्व स्थापित करने को लेकर गुरुवार को झामुमो समर्थक तथा आजसू समर्थकों के बीच गोलीबारी, बमबाजी, आगजनी की घटना हुई थी। उपद्रवियों को पकड़ने गई पुलिस पर पथराव किया गया था। पत्थरबाजी में बाघमारा एसडीपीओ पुरूषोत्तम कुमार सिंह गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। एसडीपीओ के जख्मी होने की घटना को डुमरी विधायक जयराम महतो ने गंभीरता से लिया है। विधायक ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र भेजकर हमलावरों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह किया है। विधायक ने पत्र में कहा है कि एसडीपीओ पर हुए हमला घटना कानून व्यवस्था और पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती है।
यह घटना माफियाओं के मनोबल की मजबूत गरिमा को दर्शाता है। एसडीपीओ के साथ घटित यह घटना आम जन मानस को भयभीत कर रही है। विधायक ने मामले की निष्पक्ष एवं त्वरित जांच कराने तथा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि इस प्रकार की घटना झारखण्ड की छवि को भी नुकसान पहुंचाती है, जिसे रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाना अनिवार्य है।