तीन दिवसीय पारसनाथ मकर संक्रांति मेले का जयराम महतो ने किया शुभारंभ
तीन दिवसीय पारसनाथ मकर संक्रांति मेले का जयराम महतो ने किया शुभारंभ
डीजे न्यूज, पीरटांड़ (गिरिडीह):
मधुबन में आयोजित होने वाले पारसनाथ मकर संक्रांति मेला का शुभारंभ सोमवार को बड़े ही धूमधाम के साथ हुआ। मेले का उद्घाटन डुमरी विधायक जयराम महतो ने फीता काटकर, दीप प्रज्वलित कर और मांदर बजाकर किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
उद्घाटन समारोह में अतिथियों की भागीदारी
मेले का उद्घाटन समारोह बेहद खास रहा। मेला संचालन समिति के अध्यक्ष नरेश महतो, संयोजक दीपक अग्रवाल, पूरन मांझी और अन्य गणमान्य अतिथियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। हालांकि, उद्घाटन के लिए आमंत्रित नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार, पूर्व विधायक बेबी देवी, और टुंडी विधायक मथुरा महतो शामिल नहीं हो सके।
तीन दिवसीय मेला का आकर्षण
यह मेला 14 से 16 जनवरी तक चलेगा, जिसमें झारखंड समेत देशभर से श्रद्धालु भगवान पार्श्वनाथ के दर्शन और मेले का आनंद लेने पहुंचेंगे। झूले, मिठाई की दुकानें और मनोरंजन की अन्य व्यवस्थाएं मेले में विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगी।
विधायक ने दिए मेले के शांतिपूर्ण संचालन के निर्देश
विधायक जयराम महतो ने उद्घाटन के बाद मांदर बजाकर कलाकारों का हौसला बढ़ाया और मेले के शांतिपूर्ण संचालन के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पारसनाथ मेला न केवल स्थानीय, बल्कि देशभर के श्रद्धालुओं के लिए एक अनमोल अवसर है।
प्रशासनिक तैयारियां सुस्त
हालांकि, इस बार प्रशासनिक तैयारियां धीमी दिखीं। हर साल प्रखंड और जिला स्तर के अधिकारी मेले के संचालन में अहम भूमिका निभाते थे, लेकिन इस बार यह कमी नजर आई। सीओ गिरिजानंद किस्कु और मधुबन थाना प्रभारी जगरनाथ पान थोड़ी देर के लिए मौजूद रहे।
श्रद्धालुओं को उम्मीद है कि प्रशासन जल्द ही सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करेगा ताकि मेले का आनंद बिना किसी परेशानी के लिया जा सके।