जयराम ने टुंडी में चलाया जनसंपर्क अभियान

0
IMG-20240514-WA0277

जयराम ने टुंडी में चलाया जनसंपर्क अभियान 

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी जयराम महतो ने मंगलवार को टुंडी के मनियाडीह थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से जनसंपर्क अभियान का शुभारंभ किया। उनके काफिला में गाजे बाजे के साथ बड़ी संख्या में युवा शामिल थे।

उन्होने टुंडी के जीतपुर, नवादा, मनियाडीह, बंगारो, शीतलपुर, मछियारा, डंडाटांड़, चरक मोड़, कोलहर मोड़, पुरनाडीह समेत दर्जनों गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान कोलहर मोड़ में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जनता मुझे अपना आशीर्वाद दे तो यहां के लोगों के विकास के लिए में ऐतिहासिक कदम उठाऊंगा। पूरे संसदीय क्षेत्र में जनता के अनुरूप धरातल पर विकास के काम दिखेंगे। मेरे काम से लोगों में ऐसा भावात्मक लगाव होगा की उन्हें बोलने का मौका नहीं मिलेगा। इसलिए लोगों से बढ़-चढ़कर गैस सिलेंडर छाप में मतदान करने की अपील की। इस मौके पर उनके साथ कनक गुप्ता, रविकांत मंडल के अलावे बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *