जी-20 में विदेशी मेहमानों को शाकाहारी व्यंजन परोसने से शाकाहार को प्रोत्साहन : जैनाचार्य सुनील सागर महाराज

0
IMG-20230911-WA0016

जी-20 में विदेशी मेहमानों को शाकाहारी व्यंजन परोसने से शाकाहार को प्रोत्साहन : जैनाचार्य सुनील सागर महाराज

नन्हे-मुन्ने बच्चों मे नैतिक सुसंस्कारों का बीजारोपण जरूरी 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : 

वर्तमान शिक्षा प्रणाली में बच्चों को नैतिक सुसंस्कारों की शिक्षा अति आवश्यक है जिससे बच्चों में स्वयं, परिवार, समाज व राष्ट्र के प्रति जिम्मेवारियों का‌ बोध हो सके। ऋषभ विहार, दिल्ली के प्रवचन मंडप में सभा को सम्बोधित करते हुए जैनाचार्य सुनील सागर महाराज ने यह बातें कही।

उन्होंने कहा कि दिगम्बर नैतिक शिक्षा समिति द्वारा नैतिक शिक्षण शिविरों व पाठशालाओं के माध्यम से बच्चों में नैतिक सुसंस्कारों का बीजारोपण किया जा रहा है। यह बहुत सराहनीय है। आचार्य श्री ने कहा कि यह एक सुखद विचार रहा कि जी – 20 के विशाल आयोजन में सभी मांसाहारी व शाकाहारी विदेशी मेहमानों को सरकार द्वारा शाकाहारी व्यंजनों का स्वादिष्ट भोजन परोसा गया, जिससे शाकाहार को प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों को अनाज उत्पादन में अनुदान देना चाहिए और मांसाहारी उत्पादकों को अनुदान देने से बचना चाहिए।

प्रारंभ में अपराजिता जैन के नेतृत्व में नैतिक शिक्षण शिविरों की अध्यापिकाओं ने मंगलाचरण, चित्र अनावरण व दीप प्रज्वलित किया। तत्पश्चात नैतिक शिक्षा समिति के पदाधिकारियों ने समिति के अध्यक्ष धनपाल सिंह जैन के नेतृत्व में आचार्य श्री को श्रीफल भेंट व पाद प्रक्षालन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर

अशोक जैन (तरुण मित्र परिषद)

पाठशाला मंत्री भी मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *