जैन संस्था तरुण मित्र परिषद ने छात्रों को बांटे यूनिफॉर्म व स्वेटर 

0
IMG-20241213-WA0035

जैन संस्था तरुण मित्र परिषद ने छात्रों को बांटे यूनिफॉर्म व स्वेटर 

डीजे न्यूज, दिल्ली : रघुनाथ मंदिर परिसर, कृष्णा नगर में शुक्रवार को साधनहीन स्कूली छात्राओं को यूनिफॉर्म और स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ परिषद के अध्यक्ष मनोज कुमार जैन (मनोनित निगम पार्षद) ने किया। उन्होंने बताया कि तरुण मित्र परिषद पिछले 49 वर्षों से साधनहीन विद्यार्थियों को पाठ्य पुस्तकें, स्टेशनरी, यूनिफॉर्म और छात्रवृत्तियां प्रदान कर रही है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व निगम पार्षद राजेश गौढ़ ने की। उन्होंने परिषद द्वारा किए जा रहे इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की और कहा कि परिषद जरूरतमंद विद्यार्थियों की सहायता कर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

परिषद के महासचिव अशोक जैन ने जानकारी दी कि इस कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के 350 से अधिक साधनहीन छात्र-छात्राओं को यूनिफॉर्म और स्वेटर वितरित किए गए। इस अवसर पर परिषद के सहसचिव आलोक जैन, संगठन सचिव राकेश जैन, राम किशोर शर्मा और भाजपा शाहदरा जिला अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष विपिन जैन के साथ-साथ स्कूलों के अध्यापकगण भी उपस्थित थे।

अशोक जैन ने बताया कि परिषद का 49वां वार्षिक समारोह 22 दिसंबर को प्यारेलाल भवन, बहादुर शाह जफर मार्ग में सम्पन्न होगा। इस समारोह में 400 से अधिक साधनहीन विद्यार्थियों को जीवन पब्लिशिंग हाउस द्वारा जे.पी.एच. की सहायक पाठ्य पुस्तकें, स्टेशनरी और आर्थिक रूप से कमजोर जरूरतमंद विद्यार्थियों को छात्रवृत्तियां प्रदान की जाएंगी। समारोह में सभी के मनोरंजन के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रसिद्ध जादूगर राज कुमार की टीम द्वारा मैजिक शो भी प्रदर्शित किया जाएगा

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *