जैन समुदाय सत्य, अहिंसा और करुणा के सिद्धांतों को जीवन में अपनाने की देता है प्रेरणा : राज्यपाल
जैन समुदाय सत्य, अहिंसा और करुणा के सिद्धांतों को जीवन में अपनाने की देता है प्रेरणा : राज्यपाल
भगवान महावीर मंदिर की ‘महाप्रतिष्ठा में शामिल हुए राज्यपाल
डीजे न्यूज, गिरिडीह : राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने सोमवार को बराकर (ऋजुवालिका), गिरिडीह में आयोजित नंदप्रभा तीर्थसंकुल ऋजुवालिका महातीर्थ’ में भगवान महावीर मंदिर की ‘महाप्रतिष्ठा’ में शामिल हुए। उक्त अवसर पर उन्होंने कहा कि जैन समुदाय अपनी समृद्ध सांस्कृतिक और धार्मिक परंपरा के लिए जाना जाता है। इस स्थल का जैन धर्म के आध्यात्मिक इतिहास में अहम स्थान रखता है। यह पावन भूमि न केवल जैन धर्म के श्रद्धालुओं के लिए अहम है, बल्कि अन्य धर्मों के लोग भी यहाँ आते हैं। राज्यपाल ने कहा कि जैन समुदाय ने हमारे देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने सभी से सत्य, अहिंसा और करुणा के सिद्धांतों को जीवन में अपनाने का आह्वान किया। जैनियों ने भारत के सांस्कृतिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक क्षेत्रों सहित स्वास्थ्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। कई जैन उद्यमियों ने भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि और विकास में योगदान देते हुए सफल व्यवसाय स्थापित किया है।
राज्यपाल ने कहा कि हमारे देश में विभिन्न जातियों और धर्मों के लोग रहते हैं और आध्यात्मिकता का बंधन हम सभी को बांधता है। यह एक ऐसी शक्ति है जो संस्कृति, धर्म और भूगोल की सीमाओं से परे मानवता को एकजुट करती है। उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रारम्भ ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ अभियान, एक-दूसरे की संस्कृतियों को समझने एवं आपसी एकता को मजबूत करने का एक सराहनीय प्रयास है।