जागो फाउंडेशन व कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाऊंडेशन ने बच्चों को बाल विवाह व पोक्सो की दी जानकारी
जागो फाउंडेशन व कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाऊंडेशन ने बच्चों को बाल विवाह व पोक्सो की दी जानकारी
डीजे न्यूज, गिरिडीह : बी आर सी गिरिडीह +2 उच्च विद्यालय गिरीडीह एवम BRC तिसरी गिरिडीह में बाल विवाह, मुक्त जिला बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला प्रशासन के सहयोग से वनवासी विकास आश्रम गिरीडीह, जागो फाउंडेशन गिरिडीह एवम कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाऊंडेशन गिरिडीह के द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर सभी उपस्थित शिक्षकों एवम बच्चों को महिला हिंसा, नशा मुक्त, बाल तस्करी, बाल अधिकार, पॉक्सो एवम बाल शोषण आदि के बारे में परामर्श दिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रंजीत चौधरी ने सभी शिक्षकगण को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि शिक्षक समाज को गढ़ने का काम करते हैं और बच्चे हमारे भविष्य हैं। ऐसे में सामाजिक बदलाव के लिए बाल विवाह सहित अन्य शोषण को समाप्ति करने में अपनी भूमिका अवशय निभाएं। उक्त कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के संबंधित प्रखण्ड के CRP एवम संबंधित संस्था के कर्मी उपस्थित रहे।