डीसी लाइन पर ट्रेनों के परिचालन और कतरासगढ में ठहराव को लेकर जगन्नाथ-मथुरा गंभीर

0
IMG-20221106-WA0002

डीजे न्यूज, धनबाद : डीसी लाइन के बंद ट्रेनों का पुनः परिचालन व डीसी रेल मार्ग से गुजरने वाली सभी ट्रेनों के कतरास रेलवे स्टेशन पर ठहराव गंभीर हैं। दोनों ने
शनिवार को यहां सर्किट हाउस में उपायुक्त संदीप कुमार एवं डीआरएम आशीष बंसल के साथ वार्ता की। वार्ता में जगन्नाथ महतो एवं मथुरा प्रसाद महतो ने डीसी लाइन में बंद ट्रेनों का पुनः परिचालन को लेकर सवाल किया। जगन्नाथ महतो ने डीसी लाइन और भंडारीदह आदि लाइन से संबंधित जानकारी ली जबकि मथुरा महतो ने डीसी रेल लाइन के बंद ट्रेनों का पुनः परिचालन व धनबाद गोमो रेल लाइन की समस्या को उठाया। जिस पर प्रशासन की ओर से संतोष जनक आश्वासन मिला। बाद में मथुरा प्रसाद महतो ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि केंद्र सरकार डीसी रेल लाइन के नीचे आग का झूठा हवाला देते हुए पीएमओ ने धनबाद-चंद्रपुरा रेल खंड को 15 जून 2017 को हमेशा-हमेशा के लिए बंद कर दिया था। कतरास कोयलांचल की जनता सरकार की इस फैसले के खिलाफ आंदोलित हो उठी। लगातार 21 महीने के आंदोलन के बाद केंद्र सरकार झुकी और 25 फरवरी 2019 को पुनः डीसी लाइन को चालू कर दिया। रेल लाइन चालू होते इस मार्ग की लगभग ट्रेनों का परिचालन और कतरासगढ स्टेशन ठहराव शुरू हो गया था, किंतु कोरोना काल में बंद कर दिया गया। अभी एक दो ट्रेन का ही कतरासगढ स्टेशन पर ठहराव हो रहा है। कई ट्रेनों का परिचालन भी दूसरे मार्ग पर कर दिया गया है। डीसी लाइन के मुद्दे को लेकर झामुमो लगातार आंदोलन और विभागीय पत्राचार कर रहा है। सरकार को पुनः झुकना होगा और डीसी लाइन पर पूर्व की भांति परिचालन करना होगा। मौके झामुमो के जिला सचिव पवन महतो, जगदीश चौधरी, बसंत महतो आदि मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *