जैक आज दोपहर जारी करेगा इंटर आर्ट्स और कॉमर्स व वोकेशनल कोर्स का रिजल्ट
डीजे न्यूज,रांची: झारखंड बोर्ड जैक आज दोपहर 2.30 बजे इंटर आर्ट्स और कॉमर्स संकाय का रिजल्ट जारी करेगा। इंटर वोकेशनल कोर्स 2022 का भी रिजल्ट जारी किया जाएगा। यह जानकारी झारखंड एकेडमिक काउंसिल के सचिव महिप कुमार सिंह ने दी है।
महिप सिंह ने बताया कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल पहले से ही 30 जून तक रिजल्ट जारी करने की बात कह रही थी। अब परिणाम घोषित करने की सारी तैयारियां कर ली गई है। इससे पहले 21 जून को शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने मैट्रिक और इंटर साइंस संकाय का रिजल्ट जारी किया था। जैक ने पिछली बार ही कहा था कि जून के अंत तक मैट्रिक इंटर के रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा
करेंगे। इसके बाद इसी माह तक विज्ञान के कॉमर्स और आर्ट्स संकाय का भी रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे।
महिप सिंह ने बताया कि रिजल्ट ऑनलाइन जारी होगा। परीक्षार्थी झारखंड एकेडमिक काउंसिल की वेबसाइट में जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। इसके अलावा एसएमएस के जरिए भी परीक्षार्थी अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं। जैक 10वीं और 12वीं के परिणाम की घोषणा होने के बाद स्टूडेंट्स इन ऑफिशियल वेबसाइट्स पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं- jacresults.com , jac.jharkhand.gov.in
मालूम हो कि पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण की वजह से बोर्ड की ऑफलाइन परीक्षाओं को रद कर दिया गया था। इंटरनल एक्टिविटी के माध्यम से रिजल्ट जारी किया गया था। 10वीं के छात्रों का पासिंग परसेंटेज 95.93 फीसदी थी। 12वीं साइंस स्ट्रीम में 86.89 फीसद रही। कॉमर्स स्ट्रीम में 90.33 प्रतिशत छात्र और आर्ट्स में 90.71 फीसद छात्र पास हुए थे।