मवेशियों को पानी पिलाना हुआ मुश्किल, नगर आयुक्त से लगाई गुहार
गिरिडीह : नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 21 योगिटांड़ में इन दिनों हो रहे तालाब जीर्णोद्धार के कारण गांव के लोगों को मवेशियों को पानी पिलाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इसी समस्या को लेकर शनिवार को योगिटांड़ गांव के दर्जनों व्यक्ति नगर निगम कार्यालय पहुंचकर अपनी समस्या को प्रभारी नगर आयुक्त के समक्ष प्रस्तुत किया। इस दौरान बताया गया कि योगिटांड़ में यादव समाज के लगभग 30 से 40 घर वर्षों से निवास करते हुए आ रहे हैं। जानकारी दी गई कि क्षेत्र में एकमात्र तालाब रहने के कारण लगभग 300 मवेशी को पानी पिलाने का वहीं एकमात्र साधन है। जिसमें अभी तालाब का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है। ऐसे में तालाब को घेर दिया गया है। साथ ही कुछ उच्चको द्वारा तालाब जाने पर गाली गलौज और अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है। साथ ही मवेशियों को उन लोगों के द्वारा भगा दिया जाता है। बताया गया कि पूरे गांव का मवेशी पानी के लिए एक तालाब पर निर्भर है। ऐसी परिस्थिति में इस गांव के लोगों को मवेशियों को बिना पानी पिलाए तक रखना पड़ रहा है। इस संबंध में प्रभारी नगर आयुक्त ने कहा कि जीर्णोद्धार करा रहे कांट्रेक्टर से बात की जाएगी। और समस्या का हल जल्द से जल्द किया जाएगा। मौके पर अमीन यादव, सरदार यादव, मंजय यादव, रामविलास यादव, संजय यादव, ननकू यादव, चंदन यादव, बिरजू यादव, अजय यादव समेत यादव समाज के कई लोग मौजूद थे।