गरीब बच्चों को शिक्षा का अधिकार मिलना बेहद जरूरी : एसएसपी
गरीब बच्चों को शिक्षा का अधिकार मिलना बेहद जरूरी : एसएसपी
पेमिया ऋषिकेश गर्ल्स स्कूल का शिलान्यास और अनाथ विद्यालय का वार्षिकोत्सव संपन्न
बच्चों को मिली प्रोत्साहन सामग्री
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : मंगलवार को पूर्वी टुंडी में शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए घोषालडीह गांव में पेमिया ऋषिकेश मेमोरियल रेसिडेंशियल गर्ल्स स्कूल का भूमिपूजन किया गया। धनबाद एसएसपी एच पी जनार्दनन ने शिलापट्ट का अनावरण किया। इस अवसर पर एसएसपी ने कहा, “गरीब बच्चों को शिक्षा का अधिकार मिलना बेहद जरूरी है, क्योंकि शिक्षा के बिना समाज का विकास संभव नहीं है।”
इसके बाद पोखरिया स्थित पेमिया ऋषिकेश अनाथ विद्यालय का वार्षिकोत्सव मनाया गया। विद्यालय के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित इस समारोह में मुख्य अतिथि एसएसपी जनार्दनन ने भाग लिया। विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के जरिए अतिथियों का स्वागत किया।
अतिथियों ने बच्चों को खेलकूद और पढ़ाई से जुड़ी सामग्री का वितरण करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में टुंडी विधायक के शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों की सराहना की गई।
समारोह में सीटी एसपी अजीत कुमार, डीएफओ विकास पालिवाल, डीएसपी वन शंकर कामती, बाल संरक्षण आयोग के उत्तम कु मुखर्जी, टाटा स्टील फाउंडेशन के अमित कुमार सहित कई अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित थे। सभी ने इस आयोजन को शिक्षा और सामाजिक विकास के लिए प्रेरणादायक बताया।