पर्यावरण को बचाने व संरक्षण देने की जिम्मेवारी हम सभी की है: डा. उपेंद्र कुमार

0
IMG-20240524-WA0137

पर्यावरण को बचाने व संरक्षण देने की जिम्मेवारी हम सभी की है: डा. उपेंद्र कुमार 

डीजे न्यूज, महुदा, धनबाद : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शुक्रवार को रवि महतो स्मारक टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज महुदा में गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न जिलों के महाविद्यालयों के प्राचार्य, आचार्य एवं समाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। गोष्ठी में पर्यावरण को सुरक्षित रखने एवं अपने क्षेत्र में पौधरोपण करने पर चर्चा किया गया। आरएसपी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. उपेन्द्र कुमार ने कहा कि पर्यावरण की स्थिति काफी भयावह हो गयी है। इसे बचाने ओंर संरक्षण देने की जिम्मेवारी सभी की है।

अब सिर्फ चिंतन करने का समय नहीं रह गया है बल्कि उस पर सभी को कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सिर्फ पेड़ लगाने से कुछ नहीं होगा बल्कि अपने सोच में परिवर्तन लाकर हवा व पानी को स्वच्छ रखने के प्रति जागरुक होना होगा।चुंकि आज का यह संगोष्ठी प्रशिक्षित शिक्षको के बीच हो रहा है, इसलिए यह प्रभावी जरूर होगा। यदि हम तुरंत पर्यावरण के प्रति जागरुक नहीं होंगे तो स्थिति बहुत खतरनाक हो जायेगी और धीरे धीरे मानव जीवन का यहां रहना मुश्किल हो जायेगा। संचालन मो. सादिक कुरैशी तथा मधु कुमारी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डा.आरके यादव ने किया। गोष्ठी को महाविद्यालय के संस्थापक सह पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो, अन्य महाविद्यालयों से आये डा. सुधा मिश्रा, डॉ. दिनकर दीक्षित, डा. डीके सिंह, डॉ.अरुण कुमार महतो, डॉ.मनीष मिश्रा,  डॉ.सुनील यादव, डॉ.सीके परिहार, डॉ. गायत्री, डॉ.सुजाता मिश्रा, डॉ. कुमुद रंजन, डॉ.रीता महतो, डॉ.संजीव कुमार, डॉ.वीना कुमारी, डॉ. मुकेश तिवारी, डॉ. पवन कुमार, डॉ.उदय शर्मा, डॉ. फिरदोश अंसारी, डॉ. रीना भारती, डॉ, अमरिंदर कौर, डॉ. स्मृति नेगी, डॉ. निकिता मिश्रा, प्रो. नवीन मंडल, प्रशासक मधुसुदन महतो आदि ने संबोधित किया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *