मतदाताओं की नैतिक सहभागिता विकसित करना जरूरी : नमन प्रियेश लकड़ा

0

मतदाताओं की नैतिक सहभागिता विकसित करना जरूरी : नमन प्रियेश लकड़ा

शहरी क्षेत्र के सभी सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों में करें वोटर अवेयरनेस फोरम का गठन

डीजे न्यूज, गिरिडीह : लोकसभा आम निर्वाचन एवं 31 गांडेय विधानसभा उप चुनाव के लिए वोटर अवेयरनेस फोरम को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय में बैठक हुई। बैठक में लोकसभा सभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए व्यापक मतदाता जागरूकता अभियान से संबंधित गतिविधियों और उनके कार्ययोजना पर चर्चा की गई व आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए अधिकसे-अधिक मतदाताओं को जागरूक होना आवश्यक है। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग ने स्वीप गतिविधियों के साथ-साथ वोटर अवेयरनेस फोरम का शुभारंभ किया है। निर्वाचन प्रक्रिया में मतदाताओं की जागरूकता एवं नैतिक सहभागिता को विकसित करना महत्वपूर्ण पहलू है। वीएएफ का महत्व लोक तंत्र को सुदृढ़ बनाने के लिए है। उपायुक्त लकड़ा ने कहा कि जिले के सभी विभागों के कार्यालय अध्यक्षों को वोटर अवेयरनेस फोरम के अंतर्गत नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। वोटर अवेयरनेस फोरम का मुख्य कार्यं होने वाली लोकसभा चुनाव के बारे में अपने सभी कर्मचारी को सही जानकारी उपलब्ध कराना है एवं आने वाले इलेक्शन में वोट देने के लिए प्रेरित करना है। शहरी क्षेत्र के सभी सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों में वोटर अवेयरनेस फोरम का गठन किया जाना है। वोटर अवेयरनेस फोरम के अध्यक्ष संस्था के हेड होंगे और उन्हीं के द्वारा एक नोडल पर्सन नियुक्त किया जायेगा। सभी बैंकों, कोचिंग सेंटरों, सरकारी कार्यालयों व प्रतिष्ठानों, गैर सरकारी संगठनों, पब्लिक सेक्टर ऑर्गेनाइजेशन में निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के तहत वोटर अवेयरनेस फोरम का गठन करना सुनिश्चित किया जाए। सभी नोडल अधिकारी अपने कार्यालय के सभी कर्मचारियों को वोटर आईडी बनवाने के लिए प्रेरित करेंगे। अगर किसी कर्मचारी का वोटर लिस्ट में नाम नही है तो वो फार्म 6 भर सकते हैं। सभी लोग वोटर हेल्पलाईन एप्प डाउनलोड करेंगे एवं सभी कर्मचारी को भी एप्प को डाउनलोड करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।
बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी, सभी जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी समेत निर्वाचन विभाग के अधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *