निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त दौड़ कराना सभी की जिम्मेदारी : नमन प्रियेश लकड़ा 

0
IMG-20241204-WA0084

निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त दौड़ कराना सभी की जिम्मेदारी : नमन प्रियेश लकड़ा 

चौकीदार भर्ती को लेकर शारीरिक दक्षता परीक्षा की तैयारियां पूरी

डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह जिला अंतर्गत चौकीदार संवर्ग के पद पर सीधी भर्ती के लिए लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के शारीरिक माप, शारीरिक जांच और दौड़ 05 दिसंबर, 06 दिसंबर तथा 07 दिसंबर को गिरिडीह स्टेडियम, मुफस्सिल थाना के नजदीक, रोल नंबर वाइज निर्धारित है।

उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने शारीरिक दक्षता परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर बुधवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जिले के वरीय पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को उनके दायित्वों से अवगत कराया और आवश्यक निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त दौड़ कराना सभी की जिम्मेदारी है और शारीरिक दक्षता परीक्षा के आयोजन को सफल बनाने के लिए कई बिंदुओं पर गहन विचार-विमर्श किया गया।

 

सख्त सुरक्षा और निगरानी

 

अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा कड़ी सुरक्षा और निगरानी के बीच गुरुवार सुबह पांच बजे से शुरू होगी। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि परीक्षा निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न होनी चाहिए। शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों एवं ड्यूटी में तैनात सरकारी कर्मियों के अलावा किसी भी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक रहेगी। आयोजन स्थल पर बाहरी व्यक्तियों की मौजूदगी नहीं होगी।

 

अभ्यर्थियों के लिए निर्देश

 

दौड़ में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को अपने साथ एडमिट कार्ड के अलावा एक पहचान पत्र अनिवार्य रूप से लाना होगा। प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए वीडियोग्राफी कराई जाएगी। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए पेयजल और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं भी रहेंगी। आकस्मिक सेवा में स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रहेगी।

बैठक में पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी (गिरिडीह और डुमरी), जिला नजारत उप समाहर्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी/पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *