विषम परिस्थिति में भी खनन कार्य करना गौरव की बात: महानिदेशक
विषम परिस्थिति में भी खनन कार्य करना गौरव की बात: महानिदेशक
वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा के विजेता हुए सम्मानित
डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद : कार्यस्थल पर सुरक्षा के मानकों का अक्षरश: पालन करने तथा सुरक्षा उपकरणों के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा 2023 के लिए शनिवार को सिजुआ स्टेडियम में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। खान सुरक्षा महानिदेशालय के मार्गदर्शन में मेजबान भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में 2023 के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। खान सुरक्षा महानिदेशालय के महानिदेशक प्रभात कुमार, बीसीसीएल सीएमडी समीरण दत्ता व अन्य ने खान सुरक्षा को लेकर टाटा स्टील, बीसीसीएल व सेल के द्वारा लगाए गए स्टाल का निरीक्षण किया। महानिदेशक प्रभात ने कहा कि सुरक्षा संबंधी कार्यों की समीक्षा करने के बाद गौरवान्वित महसूस होता है।
अनुशासित, कर्त्तव्यनिष्ठ व सुरक्षा मानकों का अनुशरण करने वाले अधिकारी व कर्मचारी हैं। विषम परिस्थिति में भी देश के लिए खनन कार्य करना गौरव की बात है। शून्य दुर्घटना के लक्ष्य को जल्द ही प्राप्त करने का दावा करते हुए कहा कि कोयला खदान यहां की पहचान है। उन्होंने बंद खदानों को पुनः खोले जाने पर जोर देते हुए कहा कि कंपनी सुरक्षित तरीके से उत्पादन करें। प्रकृति के विरुद्ध कोयला खनन किया जाता है इसलिए खदानों में खतरा तो रहेगा।
उन्होंने कहा कि संसाधन रहने के बावजूद घटनाएं क्यों घटती है, इसपर चितन मंथन करने की जरुरत है। सीएमडी समीरण ने कहा कि हम सुरक्षित व संतुलित पर्यावरण में काम करते हुए स्वस्थ भाव से उत्पादन व उत्पादकता के लक्ष्य को प्राप्त करते आए हैं। शून्य दुर्घटना पर जोर देते हुए कहा कि सुरक्षा मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करने के प्रति प्रतिबद्ध हैं। सीएमडी ने कहा कि खान सुरक्षा महानिदेशालय के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए उत्पादन किया जाता है। सुरक्षा के प्रति सभी को जागरूक होने पर बल दिया।
ये थे उपस्थित : डीजीएमएस अधिकारियों में डा. एस कुमार, मनोज कुमार साहू, अनिल कुमार दास, माधव राव, वीए सुमैया, सुरेश कुमार, बीसीसीएल निदेशकों में संजय कुमार सिंह, मुरली कृष्ण रमैया, राकेश कुमार, टाटा जीएम संजय राजोरिया, सेल के संजय तिवारी, बीसीसीएल महाप्रबंधकों में अनूप राय, चित्तरंजन कुमार, अरुण कुमार, पीयूष किशोर, एस एस दूत, प्रणव दास सहित श्रम संगठनों के
आरके तिवारी, साजन महतो, आलोक साव, भगवान सिह, आर तिवारी सहित अन्य उपस्थित थे।