समीक्षा बैठक में उठा विकास कार्यों में अनियमितता बरतने का मामला

0
IMG-20231027-WA0022

समीक्षा बैठक में उठा विकास कार्यों में अनियमितता बरतने का मामला

डीजे न्यूज, धनबाद : समाहरणालय में शुक्रवार को डीएम एफटी को‌ लेकर हुई समीक्षात्मक बैठक में डीसी वरुण रंजन ने इस फंड के लिए भेजे ग ए अनुशंसा की स्वीकृति एवं अस्वीकृति की जानकारी जमप्रतिनिधियों को दी। बैठक में उपस्थित सांसद एवं विधायकों ने डीएमएफटी के नियमावली से संबंधित विषयों पर उपायुक्त के साथ चर्चा की। जनप्रतिनिधियों के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के विकास के लिए भेजे गए अनुसंशा की चर्चा की गई। इस दौरान आगामी 30 अक्टूबर को होने वाले डीएमएफटी गवर्निंग काउंसिल की बैठक को लेकर भी चर्चा की गई। उपायुक्त ने कहा कि डीएमएफटी फंड से उन्हीं योजनाओं को स्वीकृति मिल पाएगी जो सरकार के गाइडलाइन में होगी। इसके अलावा जो भी अनुशंसा जनप्रतिनिधियों द्वारा भेजा जाता है उसे किसी अन्य फंड के द्वारा पूरा करने की कोशिश की जाएगी।जनप्रतिनिधियों ने कई क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं से हो रहे निर्माण कार्य में अनियमितता बरते जाने की  जानकारी देते हुए जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही किस विधानसभा में कितनी योजनाएं ली गई और कितनी राशि खर्च हुई, उसकी सूची उपलब्ध कराने को कहा। उपयुक्त ने कहा कि जो भी कार्य हो रहे हैं वह सरकार के गाइडलाइन के अनुरूप होना सुनिश्चित किया जाएगा। अगर कहीं गड़बड़ी होगी तो उसे जांच कर कार्रवाई भी की जाएगी। सांसद पशुपतिनाथ सिंह, विधायक मथुरा प्रसाद महतो, विधायक अपर्णा सेन गुप्ता, विधायक  ढुलू महतो, उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह एवं विधायक प्रतिनिधि मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *