अधूरा पड़ा स्कूल भवन निर्माण कार्य का उठा मामला

0
Screenshot_20240229_162947_Google

अधूरा पड़ा स्कूल भवन निर्माण कार्य का उठा मामला

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने विधानसभा में अधूरा पड़ा विद्यालय भवन निर्माण कार्य तथा जर्जर सड़क का मामला उठाते हुए सरकार का ध्यानाकृष्ट किया है। शून्यकाल के दौरान विधायक ने टुंडी प्रखंड के मछियारा पंचायत अंर्तगत झिनाकी उत्क्रमित उच्च विद्यालय भवन का मुद्दा उठाते हुए कहा कि क ई वर्षों से इसका निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है। निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होने के कारण विद्यालय का संचालन नहीं हो पा रहा है।

परिणामस्वरूप छात्र-छात्राओं को काफी कठिनाई व दूरी का सामना करना पड़ रहा है। विधायक ने छात्रहित में विद्यालय भवन का निर्माण पूर्ण कराने की मांग सरकार से की है। निवेदन की सूचना के दौरान विधायक ने टुंडी प्रखंड के कोल्हर मोड़ से सलैय होते हुए जमुनियाटांड तक तथा अरवाटांड से संथालडीह भाया कारीटांड तक जर्जर पथ के जीर्णोद्धार की मांग सरकार से की है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *