आजसू की बैठक में उठा हाथी कॉरीडोर का मुद्दा
आजसू की बैठक में उठा हाथी कॉरीडोर का मुद्दा
डीजे न्यूज, तोपचांची, धनबाद : तोपचांची के कोरकोटा पंचायत के मछैदाहा गांव से आजसू पार्टी की जनजागरण यात्रा को लेकर बुधवार को बैठक की गई। बैइक में दादुंभगांठ, महुआटांड़, मछैदाहा एवं मोहली टोला के ग्रामीण मौजूद थे। बैठक की अध्यक्षता प्रमोद कुमार महतो ने की। बैठक में टुंडी में हाथी काॅरीडोर का निर्माण का मुद्दा उठा। बैठक को संबोधित करते हुए कार्यकारी जिलाध्यक्ष हलधर महतो ने कहा कि टुंडी विधानसभा वनपरिषद क्षेत्र पड़ता है। इस विधानसभा क्षेत्र में हाथी कॉरीडोर बनाने की जरूरत है। इस अवसर पर सदानंद महतो ने कहा कि इलाके में अवैध शराब की बिक्री की जा रही है। आज गांव के युवा नशे की गिरफ्त में जा रहे हैं। प्रशासन पूरी तरह से मौन है। प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद महतो ने कि कहा कि कार्यक्रम निरंतर चलता रहेगा, जब तक आजसू पार्टी प्रत्येक गांव तक नहीं पहुंच जाती है। इस अवसर पर पंकज महतो, छोटू महतो, शेखर महतो, गीता देवी, बबिता देवी, मीना देवी, होलिका देवी, पूर्णिमा देवी, राजकुमारी देवी, चमेली देवी, बसंती देवी, आभा देवी, सुभद्रा देवी, सावित्री देवी आदि मौजूद थे।