धनबाद में इस्कॉन का कृष्ण जन्माष्टमी व वृंदावन महामहोत्सव शुरू

0

धनबाद में इस्कॉन का कृष्ण जन्माष्टमी व वृंदावन महामहोत्सव शुरू

ललिता माधव कथा, कीर्तन, भगवान की आरती व महाभोग का आयोजन

डीजे न्यूज, धनबाद : धनबाद में इस्कॉन कुसुम विहार का तीन दिवसीय श्री कृष्ण जन्माष्टमी व वृंदावन महामहोत्सव शनिवार को शुरू हो गया।

कोयला नगर कम्युनिटी हॉल में इस्कॉन कुसुम विहार ने 24 अगस्त को ललिता माधव कथा एवं श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव की शुरुआत की।

कार्यक्रम के प्रथम दिन सुंदर गोविंद प्रभु ने ललिता माधव कथा, कोलकत्ता एवम धनबाद के भक्तों ने कीर्तन, भगवान की आरती एवम भगवान का महाभोग करवाया।

सुंदर गोविंद प्रभु ने भक्तों के बीच वृंदावन की महिमा, भगवान श्री कृष्ण के सखियों के गांव का वर्णन एवम भगवान के संग उनके बाल सखाओं के लीला का वर्णन भक्तों के बीच किया।

सुंदर प्रभु ने बताया कि ” इस अमृत युग में सभी तीर्थ स्थल की मुख्यता को भारत वासी समझ रहे हैं एवम दर्शन करने जा रहे हैं। वृंदावन धाम में आज जो भक्तों का सैलाब देखने को मिल रहा है उससे ये स्पष्ट है कि भारत के नागरिकों में धर्म के प्रति जागरूकता बढ़ी है।

उन्होंने धनबाद के भक्तों से प्रत्येक वर्ष आयोजन किए जाने वाले तीर्थ यात्रा में समिल्लित होने का निवेदन किया।

कार्यक्रम के पश्चात भक्तों के बीच महा प्रसाद का वितरण किया गया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *