इस्कॉन कुसुम विहार ने बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए आयोजित किया प्रार्थना सभा
इस्कॉन कुसुम विहार ने बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए आयोजित किया प्रार्थना सभा
डीजे न्यूज, गिरिडीह – बांग्लादेशी हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ इस्कॉन कुसुम विहार में आज एक विशेष प्राथना सभा आयोजित की गई। सभा में सभी भक्तों ने हरि नाम जाप और कीर्तन के साथ भगवान से बांग्लादेशी हिंदुओं की सुरक्षा की प्राथना की।
इस्कॉन कुसुम विहार के प्रबंधक सुंदर गोविंद प्रभु ने कहा कि सनातन धर्म के अनुयायियों को एकजुट होकर अपने धर्म और ग्रंथों का पालन करना चाहिए। उन्होंने सभी को एकता की भावना से प्रेरित करते हुए कहा कि यदि हम जाति और समाज से ऊपर उठकर एक साथ खड़े होंगे, तो समाज में सकारात्मक बदलाव आ सकता है और धर्म की रक्षा की जा सकती है।
सभा के बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया।