इस्कॉन कुसुम विहार ने किया कथा एवं कीर्तन का आयोजन
इस्कॉन कुसुम विहार ने किया कथा एवं कीर्तन का आयोजन
डीजे न्यूज, धनबाद : इस्कॉन कुसुम विहार ने रविवार को उत्सव रिजॉर्ट में कथा एवं कीर्तन का आयोजन किया। इस्कॉन मायापुर से आए झारखंड इस्कॉन कमिटी के नाडू गोपाल प्रभु ने भक्तों के समीप भगवान एवं उनकी लीलाओं का वर्णन किया।
नाडू गोपाल प्रभु ने बताया कि आज के बदलते युग में इस्कॉन भारत के ग्रामीण एवम शहरी क्षेत्र में धर्म एवम भगवान की लीलाओं का प्रचार कर रहा है। युवा पीढ़ी भक्ति के प्रति आकर्षित हो रहा है एवम संस्था के द्वारा आयोजित कीर्तन, उत्सव में भाग ले रहे हैं।
इस्कॉन कुसुम विहार ने भी कोल्यारी एवम आस पास के ग्रामीण छेत्र में नाम प्रचार का कार्य काफी अच्छे से किया है। सेंटर का प्रयास है कि धनबाद के युवा अपने राष्ट्र एवम धर्म को समझे और धुर्वीकरण से दूर हो कर धनबाद में भक्ति का एक नया माहौल बनाए।
इस प्रयास में प्रत्येक रविवार कथा कीर्तन का आयोजन आश्रम में किया जाता है एवम ऑनलाइन क्लास करवाया जाता है।
कथा कीर्तन के पश्चात भगवान की संध्या आरती व भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया।