इस्कॉन कुसुम विहार ने मनाया गुरु पूर्णिमा उत्सव

0
IMG-20240721-WA0070

इस्कॉन कुसुम विहार ने मनाया गुरु पूर्णिमा उत्सव 

अमृत युग चल रहा, हमारे गुरुजनों का पूरे विश्व में हो रहा प्रचार एवं आदर : सुंदर गोविंद प्रभु 

डीजे न्यूज, धनबाद : इस्कॉन कुसुम विहार में इस्कॉन के फाउंडर श्री लाप्रभुपाद और गुरु जयपताका स्वामी की पूजा कर गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया गया।

सुंदर गोविंद प्रभु ने भक्तो के बीच कथा के साथ गुरु के जीवन में होने का महत्व बताया। उन्होंने बताया कि हम आज दिव्य काल में हैं जहां सभी गुरु जन एवं साधुओं का आदर भारत एवं विश्व भर में बढ़ गया है। विदेशों में भी भक्त श्रीलाप्रभुपाद एवं अन्य गुरु के बताए मार्ग पर चल रहे हैं और भगवान के नाम प्रचार में लगे हुए हैं।

कथा के पश्चात भगवान की आरती, भोग एवं कीर्तन का आयोजन किया गया। इस्कॉन के भक्तों के बीच महा प्रसाद का भी वितरण किया गया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *