पूर्वी टुंडी में फोरलेनिंग निर्माण में हो रही अनियमितता : विदेश दां
दस दिनों में सड़क निर्माण कंपनी ले संज्ञान नहीं तो होगा उग्र आंदोलन
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : गोविन्दपुर भाया पोखरिया होते हुए रुपनारायणपुर तक बनने वाली सड़क निर्माण कार्य में बरती जा रही अनियमितता एवं भूमि अधिग्रहण समेत विभिन्न समस्याओं को लेकर पूर्व राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि व अधिवक्ता विदेश दां ने रविवार को लटानी शिवशक्ति मंदिर प्रांगण में प्रेसवार्ता की।
प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण कंपनी द्वारा फोरलेनिंग कार्य में काफी अनियमितता बरती जा रही है। साथ ही कंपनी द्वारा स्थानीय बेरोजगार युवाओं की अनदेखी की जा रही है। निर्माण कार्य में एमपीएल के डस्ट का प्रयोग किया जा रहा है। दर्जनों जगह पर बनने वाले पुल-पुलिया में भी गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्थानीय रैयतों के सामने अभी भी भूमि अधिग्रहण को लेकर भ्रम की स्थिति है। कहीं कहीं सड़क निर्माण के लिए आवश्यक अधिग्रहित भूमि से अधिक भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। साथ ही अधिग्रहित भूमि, मकान व दुकानों को मुआवजा की प्रक्रिया अभी भी स्पष्ट नहीं है। प्रेसवार्ता के दौरान कई स्थानीय लोगों ने उनके समक्ष विभिन्न समस्याएं भी रखीं।
विदेश दां ने सड़क निर्माण कंपनी को दस दिनों का अल्टीमेटम देते हुए समस्याओं के संज्ञान लेने को कहा है। ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन होगा। प्रेसवार्ता के दौरान उनके साथ चिंतामणि दे, पूरण दे, प्रताप पाल, सुबल दत्ता, भजन चन्द्र, तपन कुमार, सीताराम दाँ, दिलीप मंडल, मनोज मंडल आदि मौजूद थे।