भरकट्टा बराय सड़क निर्माण में अनियमितता
भरकट्टा बराय सड़क निर्माण में अनियमितता
डीजे न्यूज, गिरिडीह :
बिरनी प्रखण्ड क्षेत्र के भरकट्टा बराय सड़क निर्माण कार्य में अनियमितताएँ थमने का नाम नहीं ले रही हैं। लगभग पांच किलोमीटर लंबी इस सड़क का निर्माण सरकारी नियमों को ताक पर रखकर किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, फिलहाल इस सड़क का पीसीसी ढलाई का कार्य चल रहा है, जिसमें संवेदक द्वारा अवैध बालू का प्रयोग किया जा रहा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बालू माफिया को बालू सप्लाई का जिम्मा सौंपा गया है, जो दिन और रात दोनों समय बालू की आपूर्ति कर रहा है। इसके अलावा, सड़क निर्माण में इस्तेमाल हो रही गिट्टी भी घटिया किस्म की है। पीसीसी ढलाई के बाद पानी की कमी के कारण सड़क में दरारें पड़नी भी शुरू हो गई हैं।
इतना होने के बावजूद विभागीय अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं, जिससे एक तरफ बालू माफिया मालामाल हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ सड़क की स्थिति बदतर हो रही है।
इस विषय पर पूछे जाने पर, विभागीय कनीय अभियंता समसाद आलम ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि यह मामला जांच का विषय है।