धनवार के उत्कामित प्राथमिक विद्यालय पेसरा और उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोदवारी में मिली अनियमितता

0

धनवार के उत्कामित प्राथमिक विद्यालय पेसरा और उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोदवारी में मिली अनियमितता

प्रधानाध्यापकों को दिया अल्टीमेटम

डीजे न्यूज, राजधनवार, गिरिडीह : धनवार प्रखंड के उत्कामित प्राथमिक विद्यालय पेसरा और उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोदवारी का अनुश्रवण गुरुवार को बीपीओ दिलीप कुमार साहू, सीआरपी विकास कुमार पांडेय एवम जेई दिनेश वर्मा ने किया। विजिट के क्रम में प्रोजेक्ट इंपैक्ट, प्रोजेक्ट रेल, प्रयास, मध्याह्न भोजन योजना और विद्यालय को दी जाने वाली राशि से संबंधित बिंदुओं पर दस्तावेज की मांग की गई। दोनों ही विद्यालयों की स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की गई और विद्यालय प्रधान और एसएमसी को कड़ी फटकार लगाई गई। यूपीएस पेसरा में कार्यक्रम से संबंधित दस्तावेज नहीं पाया गया जिसे एक सप्ताह में पूर्ण करने का सख्त आदेश दिया गया। विद्यालय विकास की राशि के निकासी के पश्चात रंग रोगन का कार्य नहीं किया गया है। बच्चों के लिए थाली की व्यवस्था नहीं थी, पंजी संधारित नहीं किया गया है।उक्त कार्यों में प्रधानाध्यापक की घोर लापरवाही देखी गई। सभी बिंदुओं में सुधार के लिए अंतिम रूप से एक सप्ताह का समय दिया गया है। स्पष्टीकरण के साथ साथ विद्यालय में कार्य पूर्ण होने तक मानदेय स्थगित किया गया है। दूसरी ओर यूएमएस कोदवारी में दस्तावेज अधूरा पाया गया। सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम प्रोजेक्ट इंपैक्ट की स्थिति अच्छी नहीं थी। भोजन हेतु प्रयाप्त बर्तन की व्यवस्था नहीं की गई है। विकास की राशि का खर्च सही ढंग से नहीं किया गया है। यहां भी प्रधानाध्यापक की घोर लापरवाही देखी गई। इनको भी अंतिम रूप से एक सप्ताह का समय दिया गया है। दोनों विद्यालय के प्रधानाध्यापक को एक सप्ताह में सभी कार्य पूर्ण करने कहा गया है। विभागीय पधाधिकारी ने दोनों को काफी खरी खोटी सुनाई है और इनलोगों का तत्काल प्रभाव से वेतन स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।यह भी आदेश दिया गया है कि विकास राशि का अगर गबन किया जाता है तो मानदेय से राशि कटौती की जाएगी।एक सप्ताह में कार्यों का निष्पादन नहीं होता तो उन विद्यालयों के प्रधान पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। पुनः एक सप्ताह बाद उक्त विद्यालयों का विजिट कर अद्यतन स्थिति का जांच किया जायेगा। विभागीय कार्यक्रम को लेकर विद्यालय के सभी शिक्षकों को स्पष्टीकरण पूछा गया है।। बीपीओ दिलीप कुमार साहू ने कहा कि विभागीय कार्यक्रम एवम खर्च की गई राशि की सघन जांच विद्यालय स्तर पर की जाएगी ताकि विद्यालय स्तर पर कार्यक्रम का संचालन बेहतर तरीके से हो सके।।पेसरा के एचएम सदानंद पांडेय, शिक्षक जयप्रकाश यादव, कोदवारी के एचएम महेश पांडे, शिक्षक पंकज रॉय विद्यालय में उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *