मुखिया पर लगे अबुआ आवास में रिश्वतखोरी की जांच शुरू
मुखिया पर लगे अबुआ आवास में रिश्वतखोरी की जांच शुरू
उपायुक्त के निर्देश पर जांच टीम पहुंची गांव, सभी पक्षों से ली जानकारी
रिश्वत देने की बात पर अड़ी रही पीड़ित महिला, मुखिया ने दी सफाई, रिश्तेदार के बच्चे की स्कूल फीस दे रही थी महिला
डीजे न्यूज, राजधनवार, गिरिडीह : पिछले दिनों गलवाती की अबुआ आवास लाभुक सकीना खातून द्वारा स्थानीय मुखिया मुजहित अंसारी पर लगाये गए रिश्वतखोरी के आरोप को लेकर बुधवार शाम को उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर पदाधिकारियों की टीम ने जांच की।
टीम ने गलवाती पहुंच लाभुक महिला, ग्रामीणों तथा मुखिया से घंटों जानकारी ली। टीम ने लाभुक के पुराने आवास का भी अवलोकन किया। इस दौरान महिला ने अबुआ आवास के लिए मुखिया को पंद्रह हजार देने की बात कही। वहीं मुखिया ने कहा कि वे निजी स्कूल चलाते हैं, जहां लाभुक का एक रिश्तेदार पढ़ता है। महिला ने उसी का बकाया फीस का पैसा दिया है।अब साजिश के तहत उनपर अनर्गल आरोप लगाए जा रही है। पदाधिकारियों ने दर्जनों ग्रामीणों से भी इस बाबत जानकारी ली। जांच टीम का नेतृत्व कर रहे मनरेगा बीपीओ गणेश कुमार ने बताया कि उपायुक्त के आदेश से यह जांच की जा रही है।जांचोरांत प्रतिवेदन समर्पित कर दिया जाएगा और आदेशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। टीम में बीपीआरओ, सहायक अभियंता व कनीय अभियंता शामिल थे। इस मौके पर सैकड़ों ग्रामीण भी मौजूद थे।
विदित हो कि मुखिया का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हुई थी। देवभूमि झारखंड न्यूज ने इसे प्रमुखता से उठाया था।