नव नामांकित विद्यार्थियों का परिचयात्मक सत्र 

0
IMG-20241208-WA0031

नव नामांकित विद्यार्थियों का परिचयात्मक सत्र

डीजे न्यूज, महुदा, धनबाद : महुदा महाविद्यालय इग्नू अध्ययन केंद्र में रविवार को जुलाई 2024 सत्र के नव नामांकित छात्र छात्राओं का परिचयात्मक बैठक आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ इग्नू क्षेत्रीय केंद्र राँची के अपर निदेशक डाॅ मोती राम, समन्वयक प्रो.गंगेश झा, प्राचार्य श्यामलाल महतो, प्राचार्य सिकंदर रवानी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। अपर निदेशक डाॅ मोती राम ने कहा कि यह विश्वविद्यालय संसार का सबसे बड़ा मुक्त विश्वविद्यालय है। डाॅ राम ने इग्नू से संबंधित सभी जानकारी विस्तार पूर्वक दिए। इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक प्रोः गंगेश झा ने इग्नु विषय से संबंधित समस्या के समाधान पर प्रकाश डाला। संचालन डोॅ त्रिवेणी प्रसाद महतो, जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रोः सदानंद चौधरी ने किया। मौके पर प्रोः संगीता सिंह, हसीबुद्दीन अंसारी, प्रफुल्ल कुम्भकार, डोमन हजाम, प्रो.आशीष सिन्हा, उपेन्द्र कुम्भकार उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *