देवराहा बाबा संगीत समारोह में अंतरराष्ट्रीय कलाकारों ने की शानदार प्रस्तुति,शास्त्रीय संगीत के रस में डूबे शाहरवासी,संगीत जगत से जुड़े लोगों को किया गया सम्मानित

0
IMG-20220713-WA0008


डीजे न्यूज, गिरिडीह : संगीत साधना केंद्र के ओर से बुधवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मोदी भवन में आयोजित देवराहा बाबा संगीत समारोह का आयोजन हुआ। शास्त्रीय संगीत के सप्तलहरियों में श्रोतागण डूबते-उतराते रहे।यह कार्यक्रम देर रात तक चली।कोलकाता से पधारे अंतर्राष्ट्रीय कलाकार पार्थो बोस ने सितार वादन में मधुवंती राग बजाकर श्रोताओं को खूब झुमाया। उनके साथ तबले पर दुर्जय भौमिक ने संगत किया। वादन के पूर्व श्री बोस ने कहा कि गिरिडीह में शास्त्रीय संगीत की बयार बहती है। केडिया बंधु का पचास वर्षों से लगातार एक साथ सितार-सरोद की जुगलबंदी बजाना अपने आप में अद्भुद घटना है। पंडित शंभु दयाल केडिया भी 70 सालों से संगीत को सींच रहे हैं, जो पूरे दुनिया में काबिले-तारीफ है।
उसके बाद मलयबान चटर्जी की मखमली आवाज़ में शास्त्रीय गायन सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध होते रहे। पंडित शंभु दयाल केडिया ने हारमोनियम से तबला संगत प्रसेनजित पोद्दार के साथ मैहर घराने के राग व धुन को सुनाकर श्रोताओं को खूब झुमाया।
झारखंड रत्न से सम्मानित अंतर्राष्ट्रीय कलाकार पंडित मोरमुकुट केडिया और पंडित मनोज केडिया ने सितार और सरोद की जुगलबंदी प्रस्तुत कर समारोह में चार-चांद लगाया। समारोह में सुनील केडिया ने भजन, मुकेश मंजर्वे ने भजन, रामकृष्ण केडिया ने तबला वादन कर खूब वाहवाही लूटी। कोलकाता के कमलक्ष्य मुखर्जी ने हारमोनियम तो गिरिडीह के उभरते बांसुरी वादक राग यमन ने बांसुरी वादन से श्रोताओं को खूब झुमाया। यमन के साथ तबला संगत रविशंकर सिंह ने किया।
समारोह के पूर्व गुरु देवराहा बाबा की पूजा-अर्चना की गई।
समारोह में बाबा बालकृष्ण पांडेय, गायक कुलदीप छाबड़ा, सतीश कुंदन, दयाशंकर सिंह, रघुनन्दन राघवन, प्रभा रघुनंदन, अजय शिवानी, रमाकांत मिश्रा, संजय मिश्रा सहित दर्जनों संगीत प्रेमी उपस्थित थे। संगीत के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए कई कलाकारों को सम्मानित किया गया।जिनमे बांसुरी वादक रामकुमार सिन्हा, शास्त्रीय गायक राजीव रंजन, तबला वादक दिवाकर भक्त, रविशंकर सिंह, गायक दिनेश सेठ, आलोक रंजन व गिरिडीह में डीएसपी रह चुके संतोष मिश्रा को संगीत कला सम्मान से सम्मानित किया गया। सम्मान पंडित शंभु दयाल केडिया, पूर्व विधायक निर्भय शाहबादी, लोजपा के राष्ट्रीय महासचिव राजकुमार राज, राजेन्द्र बगेड़िया, बुलू भारतीय, श्रवण केडिया, धुव्र सोंथालिया ने अपने हाथों से प्रदान किया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *