वाहन चोरों के अंतरप्रांतीय गिरोह का खुलासा

0
IMG-20240702-WA0043

वाहन चोरों के अंतरप्रांतीय गिरोह का खुलासा

डुमरी से चुराया गया ट्रक जहानाबाद से बरामद, चोरी में प्रयुक्त कार भी जब्त, एक गिरफ्तार

डीजे न्यूज, गिरिडीह : पिछले तीन दिनों पूर्व शनिवार को जीटी रोड एनएच 19 डुमरी थाना क्षेत्र के कुलगो शिव मंदिर के पास से चोरी हुई बारह चक्का ट्रक को गिरिडीह पुलिस की विशेष टीम ने बिहार के जहानाबाद से बरामद कर लिया। साथ ही इस कांड में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। बताते हैं कि बीते शनिवार को डुमरी थाना क्षेत्र के कुलगो शिव मंदिर के पास खड़ा बारह चक्का ट्रक को अज्ञात लोगों ने चोरी कर ली थी। घटना की सूचना मिलते ही एसपी दीपक कुमार शर्मा ने डुमरी एसडीपीओ सुमित कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन करते हुए जल्द उद्भेदन का निर्देश दिया। इधर एसडीपीओ सुमित सिंह ने चोरी की ट्रक को ले बिहार के जहानाबाद में छापेमारी की। इस दौरान कड़ोना थाना क्षेत्र के एक युवक बबन कुमार को गिरफ्तार करते हुए उसकी निशानदेही पर ट्रक को जब्त किया। वहीं वाहन चोरी करने रेकी करने में प्रयुक्त एक अन्य वाहन रेनाल्ट कार को भी जब्त किया।

बतौर एसडीपीओ चोरी के ट्रक को अभियुक्त द्वारा जहानाबाद के गुप्त स्थान पर छिपा के रखा गया था और नम्बर प्लेट को मिटाने का प्रयास किया जा रहा था। इस कांड में अन्य अभियुक्तों की भी संलिप्ता है जिनकी गिरफ्तारी के लिए जहानाबाद में छापेमारी जारी है। विशेष टीम में डुमरी एसडीपीओ सुमित सिंह के साथ डुमरी इंस्पेक्टर मनोज कुमार, डुमरी थाना प्रभारी प्रिनन, निमियाघाट थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह, डुमरी थाना के सुमन कुमार, रूपेश कुमार समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *