नगर निगम चुनाव की तैयारी तेज, डीसी ने किया बज्रगृह व मतगणना कक्ष का निरीक्षण
डीजे न्यूज, गिरिडीह : नगर निगम चुनाव की तैयारी तेज हो गई है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने गुरुवार को बाजार समिति पचंबा स्थित बज्रगृह एवं मतगणना कक्ष का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने बाजार समिति पचंबा में स्थित कमरों, पार्किंग व्यवस्था, उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं तथा सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। मौके पर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने आगामी नगरपालिका आम निर्वाचन 2022-2023 के सफल आयोजन के लिए बाजार समिति के अलग-अलग कमरों में बज्रगृह एवं मतगणना केंद्र स्थापित करने को लेकर जिला पंचायती राज पदाधिकारी व अन्य वरीय पदाधिकारियों एवं अधिकारियों के साथ चर्चा की और महत्वपूर्ण निर्देश दिए। मौके पर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को बाजार समिति का नियमित रूप से निरीक्षण करने एवं पेयजल, शौचालय तथा विद्युत सहित अन्य सभी तरह की मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण के क्रम में शिव शंकर प्रसाद जिला पंचायती राज पदाधिकारी, रणवीर कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका), जेई, भवन प्रमंडल व अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।