ऋण लेकर चुकाने का इरादा रखें, दलाल के चक्कर में न पड़ें : मथुरा
डीजे न्यूज, धनबाद :
बुधवार को बाबूडीह स्थित विवाह भवन में आयोजित क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए टुंडी के विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि बैंक से लोन लेकर उसे चुकाने का इरादा रखें। लोन से स्वरोजगार कर स्वावलंबी बनें। लोन लेते समय किसी दलाल के चक्कर में न पढ़ें।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहकों के लिए बैंक सहयोगात्मक व सकारात्मक सोच रखें। लोन का सही दिशा में इस्तेमाल हो रहा है या नहीं, इसकी समय समय पर निगरानी करें।
कार्यक्रम में उपस्थित उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह ने कहा कि गरीबी उन्मूलन और रोजगार सृजन ऐसे कार्यक्रम का उद्देश्य है। माननीय मुख्यमंत्री ने भी गरीब माताओं और बहनों के लिए ब्याज मुक्त ऋण योजना शुरू की है। उन्होंने सभी बैंकों से आग्रह किया की सरकार के गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम को धरातल पर उतारने का लक्ष्य रखें।
साथ ही कहा कि पहले बैंक में खाता खुलवाना दिवास्वप्न जैसा था। परंतु आज स्थिति बदल गई है। राज्य सरकार, केंद्र सरकार तथा जिला प्रशासन की मेहनत से अब बैंक घर घर पहुंच चुकी है। लोगों को स्वावलंबी बनाने के लिए विभिन्न योजनाओं में सरकार द्वारा ऋण मुहैया कराया जाता है।
एसएलबीसी के महाप्रबंधक झारखंड बीके मिश्रा ने कहा कि हर बैंक एक गांव को गोद लेकर ग्रामीणों को बैंक की विभिन्न योजनाओं और बैंकिंग कार्यप्रणाली से अवगत कराएंगे।
कार्यक्रम को बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक प्रबंधक समीर कुमार चट्टोपाध्याय, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के उप महाप्रबंधक सोहन कुमार, डीडीएम नाबार्ड रवि लोहानी, एलडीएम राजेश कुमार सिन्हा सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में स्टैंड अप इंडिया, मुद्रा लोन, केसीसी, पीएम स्वनिधि लोन, शिक्षा लोन, एमएसएमई, पीएमएमवाई, एसएचजी सहित अन्य योजनाओं में 2477 लाभार्थियों के बीच 65.29 करोड़ के ऋण का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बरोड़ा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, यूनियन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, यूको बैंक, झारखंड स्टेट कोऑपरेटिव बैंक, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक, आईडीबीआई, पंजाब एंड सिंद बैंक, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, एक्सिस बैंक, बंधन बैंक, यस बैंक सहित अन्य बैंकों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में विधायक झरिया के प्रतिनिधि केडी पांडेय, एसएलबीसी के महाप्रबंधक झारखंड बीके मिश्रा, बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक प्रबंधक समीर कुमार चट्टोपाध्याय, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के उप महाप्रबंधक सोहन कुमार, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सहायक महाप्रबंधक मनिश कुमार, बैंक ऑफ इंडिया के उप आंचलिक प्रबंधक कृष्ण जीवन सिंह, डीडीएम नाबार्ड रवि लोहानी, एलडीएम राजेश कुमार सिन्हा, नकुल कुमार साहू, विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में लाभार्थी मौजूद थे।