सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश
सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश
डीजे न्यूज, धनबाद : डीसी वरुण रंजन ने हरि मंदिर के पास सरकारी जमीन पर जबरन कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश सीओ धनबाद को दिया है। साथ ही उन्होंने उक्त सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराने को कहा है। शुक्रवार को आयोजित जनता दरबार में हीरापुर के एक व्यक्ति ने उक्त मुद्दा को उठाया, जिसपर डीसी ने त्वरित संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की। बलियापुर से आए एक व्यक्ति ने उपायुक्त को बताया कि उनकी 2 एकड़ से अधिक जमीन पर जबरन कब्जा कर अलकतरा प्लांट स्थापित कर दिया है। साथ ही अतिक्रमण की गई जमीन पर बाउंड्री वॉल भी बना ली है। जमीन के सीमांकन के लिए उन्होंने कई बार अंचल अधिकारी से आवेदन किया और इसके लिए ऑनलाइन भुगतान भी किया है। उपायुक्त ने तत्काल अंचल अधिकारी बलियापुर को मामले की जांच कर जमीन का सीमांकन करने का निर्देश दिया। इसके अलावा चिरागोड़ा में सरकारी जमीन पर जबरन दीवाल खड़ी कर आवागमन का रास्ता रोकने, जमीन पर अवैध कब्जा करने, जालसाजी कर जमीन बेच देने, पुटकी अंचल में ब्लास्टिंग से तालाब क्षतिग्रस्त होने, भौंरा में घर से 30 मीटर दूर ब्लास्टिंग होने से घर क्षतिग्रस्त होने सहित अन्य मामले प्राप्त हुए। उपयुक्त में सभी मामलों पर संज्ञान लेते हुए संबंधित पदाधिकारी को समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया।
मौके पर निदेशक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी नियाज़ अहमद, आईटी मैनेजर रूपेश मिश्रा, डीडीएमए के संजय कुमार झा, कल्याण विभाग के शैलेश कुमार वैद्य मौजूद थे।