जेआरडीए की समीक्षा बैठक में शिफ्टिंग में तेजी लाने का निर्देश

0

जेआरडीए की समीक्षा बैठक में शिफ्टिंग में तेजी लाने का निर्देश 

बेलगड़िया टाउनशिप की महिलाओं को मिलेगा झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ: डीसी 

धनबाद: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय सभागार में झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार (जेआरडीए) की समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान जेआरडीए के तहत चल रहे सभी विकास कार्य एवं योजनाओं की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने जेआरडीए की अद्यतन स्थिति एवं पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों पर हुए कार्य की जानकारी संबंधित पदाधिकारी, विभाग, अंचलाधिकारी एवं बीसीसीएल पदाधिकारी से ली। जेआरडीए की एसओपी, लीगल टाइटल होल्डर (एलटीएच) एवं नॉन लीगल टाइटल होल्डर (नॉन एलटीएच) की सत्यापन स्थिति, सर्वे वेरीफिकेशन, आवंटन एवं स्थानांतरण, टाउनशिप एरिया के विकास, जमीन संबंधित समस्याएं, हाई रिस्क साइट्स, आवंटन, पुवर्नास, प्रपोज इंफ्रास्ट्रक्चर समेत कई बिंदुओं पर हुए प्रगति की समीक्षा की गयी। उन्होंने इससे संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जेआरडीए पदाधिकारी ने बिजली की व्यवस्था, पानी की व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट, स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, बस स्टैंड, पार्किंग, कॉलेज की मरम्मती, सामुदायिक भवन,आईसीडीएस केंद्र खोलने, जन औषधी केंद्र खोलने, मनरेगा कार्ड बनाने, सामुदायिक शौचालय, सुरक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य केंद्र, विद्यालय निर्माण, सड़क निर्माण, ट्रांसपोर्ट की सुविधा, रोजगार हेतु व्यवस्था, राशनकार्ड निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्र, स्किल डेवलपमेंट, एलटीएच के दस्तावेज जांच, फेज वार पानी एवं बिजली की व्यवस्था, इंटरनेट की बेहतर सुविधा, पौधरोपण समेत कई महत्वपूर्ण बिंदुओं से संबंधित आ रही समस्याओं से उपायुक्त को अवगत कराया। उपायुक्त ने सभी समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने संबंधित अंचलाधिकारियों एवं बीसीसीएल के पदाधिकारियों को शिफ्टिंग में तेजी लाने हेतु निर्देशित किया। स्वास्थ्य सुविधाओं हेतु सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया की बेलगड़िया टाउनशिप में कैंप लगाकर लोगों को स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं से जोड़ें एवं उसका लाभ पहुंचाएं। इसके अलावा डीपीएम जेएसएलपीएस को एसएचजी की सभी दीदियों को झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना से जोड़ने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को समाज कल्याण के योजनाओं से बेलगड़िया टाउनशिप में रह रहे लाभुकों को योजना का लाभ पहुंचाने एवं आंगनबाड़ी केंद्र खोलने हेतु निर्देशित किया गया। वही बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि अक्सर कई लोग अग्नि प्रभावित क्षेत्र से अपनी अपनी समस्याओं को लेकर आते हैं। उनके समस्याओं के निष्पादन हेतु संबंधित क्षेत्र में कैंप लगाकर उनकी बातों को सुने एवं समाधान हेतु आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को अपनी टीम भेज कर बेलगड़िया में राशन कार्ड निर्माण एवं डीलर चेंज करने से संबंधित कार्य करने हेतु निर्देशित किया।

मौके पर जिला स्तरीय पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, बीसीसीएल के डायरेक्टर टेक्निकल एवं अन्य पदाधिकारी, जेआरडीए के पदाधिकारी एवं कर्मी समेत अन्य मौजूद रहे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *