छठ पूजा के पहले कमियों को दूर करने का निर्देश

0

छठ पूजा के पहले कमियों को दूर करने का निर्देश

डीजे न्यूज, धनबाद : छठ पूजा की तैयारियों को लेकर डीसी वरुण रंजन ने वरीय पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। वीडियो कांफ्रेसिंग में एसएसपी संजीव कुमार, डीडीसी शशि प्रकाश सिंह, नगर आयुक्त रविराज शर्मा, एडीएम लॉ एंड आर्डर कमलकांत गुप्ता, एसडीओ उदय रजक, सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार, ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार सहित जिले के वरीय पदाधिकारियों, एसडीपीओ, सभी थाना प्रभारी शामिल हुए। उपायुक्त  ने सुबह किए गए छठ घाटों के निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों के बारे में संबंधित पदाधिकारी से जानकारी ली। साथ ही उन्होंने सभी पदाधिकारी को निर्देशित किया कि छठ पूजा से पहले जो भी समस्याएं हैं उसे दूर करें। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उपायुक्त ने छठ घाट की सुरक्षा, साफ सफाई, बचाव साधन के साथ बचाव दल, एनडीआरएफ टीम, लाइफ जैकेट, अधिक गहराई वाले तालाब में बेरिकेडिंग, प्रवेश एवं निकासी द्वार पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था, क्राउड मैनेजमेंट, मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराने, पुलिस बल की तैनाती, पार्किंग, सीसीटीवी कैमरे लगाने आदि सहित अन्य निर्देश दिए।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *