24 मई को सुबह 5 बजे डिस्पैच सेंटर पहुंचने का निर्देश

0
IMG-20240520-WA0127

24 मई को सुबह 5 बजे डिस्पैच सेंटर पहुंचने का निर्देश

पहचान पत्र पहनना अनिवार्य

डीजे न्यूज, धनबाद : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त  माधवी मिश्रा ने न्यू टाउन हॉल में डिस्पैच, सामग्री, ईवीएम, वाहन, कार्मिक सहित अन्य कोषांग के पदाधिकारियों व कर्मियों को त्रुटि रहित चुनाव संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि 24 मई को कृषि बाजार समिति से सिंदरी, टुंडी व बाघमारा, धनबाद पॉलिटेक्निक से धनबाद व झरिया तथा निरसा पॉलिटेक्निक से निरसा विधानसभा के लिए चुनाव सामग्री डिस्पैच की जाएगी। कृषि बाजार समिति के लिए बिरसा मुंडा स्पोर्ट्स कंपलेक्स, धनबाद पॉलिटेक्निक के लिए पास के ग्राउंड में तथा निरसा पॉलिटेक्निक के लिए डॉन बॉस्को स्कूल में पोलिंग पार्टी के लिए चिह्नित और जीपीएस लगे वाहन उपलब्ध रहेंगे। पोलिंग पार्टियां सुबह 5:00 बजे तक अपने संबंधित डिस्पैच सेंटर में पहुंचना सुनिश्चित करेंगे। प्रखंड से डिस्पैच सेंटर तक पहुंचने के लिए रिंग बस सेवा उपलब्ध रहेगी। डिस्पैच सेंटर में प्रीसाइडिंग ऑफीसर सामग्री रिसीव करेंगे। ईवीएम कोषांग ध्यानपूर्वक ईवीएम का वितरण करेंगे। चुनाव सामग्री प्राप्त करने के बाद पोलिंग पार्टी पुलिस फोर्स के साथ समय पर मतदान केंद्र के लिए चिह्नित वाहन से रवाना हो जाएंगे।उपायुक्त ने कहा कि सभी पदाधिकारी एवं कर्मी अपने आइडेंटिटी कार्ड पहनकर डिस्पैच सेंटर पहुंचेंगे। पोलिंग पार्टी की किसी भी समस्या का समाधान करने के लिए डिस्पैच सेंटरों में प्रशिक्षण कोषांग का काउंटर उपलब्ध रहेगा।

बैठक में उप विकास आयुक्त सादात अनवर, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, डीसीएलआर संतोष गुप्ता, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी ने भी विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला और जीरो एरर चुनाव संपन्न कराने के लिए दिशा निर्देश दिए।

मौके पर नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी जियाउल अंसारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी कालीदास मुंडा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार बाउरी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, जिला शिक्षा अधीक्षक भूतनाथ रजवार, जिला शिक्षा पदाधिकारी निशु कुमारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ला सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *